शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में उपजे अवैध मस्जिद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी बीच प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है।
राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं
CM सुक्खू ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम प्रदेश सरकार का दायित्व है।
यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करना सबका अधिकार है। यह शांतिपूर्वक होना चाहिए। यहां सौहार्द्र का माहौल है। हिमाचल की संस्कृति है कि हम सभी समुदायों का सम्मान करते हैं।
लोगों में बढ़ रहा तनाव
वहीं, विधानसभा नें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां कभी भी किसी समुदाय को लेकर तनाव नहीं रहा है। मगर संजौली मस्जिद विवाद को लेकर स्थिति उसी दिशा में बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: DC शिमला की उपद्रवियों को सीधी चेतावनी, मस्जिद मामले में जानिए नई अपडेट
उनहोंने कहा कि अब हिमाचल की सड़कों पर ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। उनके मंत्री ने विधानसभा में मस्जिद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे रोहिंग्या और बांग्लादेशी आए हैं। इस पर उन्हें डांटा गया, लेकिन अगर उन्होंने अपने क्षेत्र से कोई मुद्दा उठाया है जिसमें सच्चाई है तो इस पर हम आंखें नहीं मूंद सकते हैं।
धारा 163 की गई है लागू
बता दें कि आज संजौली में तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू की गई है। हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन की खबर सामने आने के बाद पुलिस के जवान अलसुबह 4.30 बजे से ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं। उग्र प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए छह बटालियन की भी तैनाती की गई है। क्यूआरटी भी संजौली बाजार में तैनात है। इसके अलावा मस्जिद जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक साथ जा रहे थे चार अध्यापक, रावी नदी में गिरी कार
महिला सुरक्षा जवान भी तैनात
बता दें कि प्रदेश की सभी छह बटालियन जवानों के साथ महिला सुरक्षा जवान भी संजौली में मौजूद है। वहीं प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी उपद्रवी अगर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं है।
रात में निकाला फ्लैग मार्च
बता दें कि बीती रात को करीब 12 बजे के बाद पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 को लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : अंकुश ने किसी को कुछ नहीं बताया और छोड़ गया दुनिया
संजौली में हिंदू जागरण मंच के समर्थक संजौली चौक पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल गौतम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कमल गौतम ने कहा कि वह यहां हिंदू लोगों की भावनाओं का ख्याल रखने के लिए संजौली बाजार पहुंचे है। इस मौके पर वहां पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
हिंदुओ की आवाज दबाने की कोशिश- गौतम
नारेबाजी के बीच पुलिस ने पहले सभी समर्थकों को मौके से खदेड़ने की कोशिश की। जिसके बाद स्थिति से निपटने के लिए 1 को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कमल गौतम का कहना है कि सरकार हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: सुबह-सवेरे सड़क से नीचे बागीचे में गिरी कार, 3 युवक थे सवार
संजौली बाजार किया बंद
संजौली बाजार में दुकानों को भी बंद करवाया गया है।मस्जिद विवाद के बीच संजौली में 1,000 जवानों को तैनात किया गया है। संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की गई है। ये धारा सुबह 7 बजे से रात 11.59 बजे तक लागू रहने वाली है। वहीं, भारी पुलिस बल तैनाती के साथ पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन भी मौके पर पहुंचे है।