#राजनीति

June 1, 2024

वोटिंग के रिकॉर्ड ध्वस्त करता हिमाचल: हमीरपुर में 47, तो मंडी में सबसे ज्यादा मतदान

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आज चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। लोग सुबह से ही लाइनों में लग कर मतदान कर रहे हैं। हिमाचल में रिकॉर्ड वोटिंग हो रही है। इस दौरान राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भी अपने अपने क्षेत्र में वोट डाला और जीत का दम भरा। हिमाचल में दोपहर एक बजे तक 48.63 फीसदी मतदान हो चुका है। हिमाचल में भाजपा विधायकों वाले क्षेत्रों में भारी मतदान हो रहा है।

मंडी संसदीय क्षेत्र में हुआ सबसे अधिकत मतदान

दोपहर एक बजे मंडी जिला में सबसे अधिक मतदान हुआ है। मंडी जिला में एक बजे तक 50.44 फीसदी मतदान हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के हल्के सराज में सबसे अधिक 57.15 फीसदी मतदान हुआ है। 2019 में भी सराज में 81.52 फीसदी मतदान हुआ था और तब भी यह इलाका हिमाचल में पहले नंबर रहने वाला है।

भाजपा विधायकों के क्षेत्र में बंपर वोटिंग

मंडी संसदीय इलाके के जिन 9 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है उनमें से 6 मंडी जिले की हैं। इन सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। कुल्लू की आनी सीट पर भी भाजपा का विधायक है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: BJP प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा कांगड़ा में 47.8 फीसदी मतदान वहीं कांगड़ा जिला में दोपहर एक बजे तक 47.8 फीसदी मतदान हुआ है। इसी तरह से हमीरपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नादौन हलके में सबसे अधिक 52.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला, हर कोई कर रहा…

मुकेश अग्निहोत्री के क्षेत्र में हुआ कम मतदान

यहां कांग्रेस से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल हुए आईडी लखनपाल के इलाके में सबसे कम वोटिंग हुई। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का निर्वाचन क्षेत्र हरोली वोटिंग के मामले में नीचे से तीसरे पायदान पर रहा। यहां दोपहर 1 बजे तक 42.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मतदाताओं का जोश हाई! वोट डालने के लिए लगी लंबी कतारें

उपचुनाव की छह सीटों पर भी चल रही वोटिंग

हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है। दोपहर 1 बजे तक कुटलैहड़ में 49फीसदी, धर्मशाला में 41.14 फीसदी, बड़सर में 35 फीसदी, लाहौल स्पीति में 55.35 फीसदी, गगरेट में 44.63 फीसदी और सुजानपुर में 42.03 फीसदी वोटिंग हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख