शिमला। हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को बीते रोज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ कांड पर कल से ही बवाल मचा हुआ है। कंगना को सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। जिसके बाद कुलविंदर कौर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया। लेकिन अब कई लोग कुलविंदर कौर के समर्थन में उतर आए हैं।
कुलविंदर के माता पिता को किया जा रहा सम्मानित
महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के इस थप्पड़ कांड को कई लोग सही बता रहे हैं और कुलविंदर की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं कई संस्थाएं तो कुलविंदर कौर के परिवार को सम्मानित करने की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें: कंगना को पड़ा थप्पड़ तो बड़ी बात बोल गए विक्रमादित्य सिंह: जानें
कुलविंदर के माता पिता को सिरोपे देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। चंडीगढ़ के एक बड़े व्यापारी शिवराज सिंह बैंस ने तो कुलविंदर कौर को इनाम के रूप में एक लाख रुपए देने तक का वादा कर दिया है।
सिख संगठन कुलविंदर को बता रहे बहादुर
पंजाब में किसान आंदोलन समर्थक कंगना रनौत को ट्रौल कर रहे हैं। इसके लिए गाने तक बनाए जा रहे हैं। सिख संगठन इस थप्पड़ कांड को सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल की बहादुरी बता रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सहायक अटर्नी जनरल दविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि वे फ्री में कुलविंदर कौर को कानूनी सहायता देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की बड़े अधिकारियों से बात
सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी सीआईएसएफ कुलविंदर कौर का समर्थन किया है और कहा है कि कंगना अपनी जुबान से आंतकवाद फैला रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षकों को हुआ क्या है- शराब पीकर कौन पढ़ाने आता है भाई ?
हालांकि इस सब के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारियों से बता की गई है। सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं।
पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है कुलविंदर कौर
बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है। कुलविंदर की शादी जम्मू के युवक से हुई है। कुलविंदर का एक बेटा और एक बेटी है, जिनकी उम्र छह से सात वर्ष बताई जा रही है। कुलविंदर कौर पिछले अढ़ाई साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी दे रही है। कुलविंदर के भाई ने अपनी बहन को सही बताया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और…
कुलविंदर के भाई ने किया बहन का सपोर्ट
कुलविंदर के भाई शेर सिंह का कहना है कि कंगना उल्टे सीधे बयान देती रही है। वह उनकी मां बहनों को टके और दिहाड़ी पर आने की बातें बोलती है। जबकि हम पूरे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं। कंगना के बयानों से किसी को भी गुस्सा आ सकता है। मेरी बहन ने भी कंगना के इन्हीं बयानों से आहत होकर अपना गुस्सा निकाला है।