#राजनीति

May 27, 2024

हिमाचल: वोट मांगना है तो, 16 महीने के 24 हजार लेकर आएं कांग्रेसी..

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के गृह जिला में ही कांग्रेस की मुश्किलें उसके एक वादे ने बढ़ानी शुरू कर दी है। सत्ता में आने से पूर्व महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे ने अब सुक्खू सरकार की नींद उड़ानी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के मतदान से ठीक चार दिन पहले सीएम और डिप्टी सीएम के गृह जिला में ही 1500 रुपए ना मिलने से जनता ने कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं।

लोगों ने घरों के बाहर लगाए पोस्टर

हिमाचल के ऊना जिला की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कई घरों के बाहर लोगों ने कांग्रेस से वोट मांगने ना आने की अपील की है। इस पोस्टरों में लोगों ने लिखा है कि "कृप्या कांग्रेसी वोट मांगने ना आएं, और अगर आएं भी तो पहले मेरे 24 हजार (1500 प्रतिमाह X 16 महीने) लेकर आएं-हर हिमाचली महिला द्वारा जन हित में जारी"। ऐसे पोस्टर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के कई घरों के बाहर देखे जा सकते हैं।
सीएम डिप्टी सीएम के गृह जिला में उठे विरोध के स्वर
बड़ी बात यह है कि यह पोस्टर उपमुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र और सीएम सुक्खू के गृह जिला के लोगों ने लगाए हैं। अब इन पोस्टरों के लगने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस सरकार के अपने वादे ने ही उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यह भी पढ़ें: “धनबल पर टिकी है BJP की राजनीति, आपदा के समय नहीं दिखाया मुंह”
लोगों ने जताया 1500 रुपए ना मिलने का विरोध
बता दें कि हिमचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की महिला शक्ति से वादा किया था कि सत्ता में आने पर सरकार हर महिला के खाते में 1500-1500 रुपए डालेगी। लेकिन कांग्रेस को सत्ता में आए 16 माह से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक अपने इस वादे को पूरा नहीं किया है। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर मेरा छोटा भाई, दीया लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा ऐसा सांसद

4 जून तक नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

बता दें कि सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनावों की घोषणा होने से पूर्व अपनी इस इंदिरा गांधी महिला सम्मान योजना (IGPBSSNY) का ऐलान कर दिया था। प्रदेश की कई महिलाओं ने इसके फार्म भी भर कर जमा करवा दिए थे। लेकिन इसी बीच आचार संहित लग गई और भाजपा के विरोध पर चुनाव आयोग ने इस योजना पर पावंदी लगा दी। यह भी पढ़ें: कंगना की फिर फिसली जुबान, अब राहुल गांधी को कहा “कार्टून करैक्टर” अब जब तक प्रदेश में आचार संहित नहीं हट जातीए तब तक महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिससे अब प्रदेश की महिलाएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं और कांग्रेस के प्रति अपना गुब्बार निकाल कर उनसे अपने क्षेत्र में वोट मांगने ना आने के पोस्टर लगा रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख