सिरमौर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब हिमाचल प्रदेश की सियासी हलचल और भी गरमाने वाली है। 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दोनों दलों के राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की डोर थामने वाले हैं। इसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से होगी। यहां देश के PM नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कल सिरमौर आएंगे PM मोदी
बता दें कि 24 मई को यानी कल PM मोदी की प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं। जिला सिरमौर में जनसभा को संबोधित करने के बाद PM मोदी मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। PM मोदी की दोनों रैलियों को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारी में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: शिमला-धर्मशाला में हुई बारिश: जारी हुआ है येलो अलर्ट- जानें डिटेल
26 मई को राहुल गांधी की रैली
जबकि, इसके ठीक दो दिन बाद यानी 26 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं। जो कि ऊना और सिरमौर जिला के नाहन में होने जा रही हैं। इन दोनों रैलियों के लिए हिमाचल कांग्रेस ने कमर कस ली है।
गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी दस वर्षों के अंदर दूसरी बार जिला सिरमौर में आएंगे। हालांकि, साल 1997 से 2000 तक राष्ट्री बीजेपी महासचिव और हिमाचल के प्रभारी होने के नाते वह सिरमौर जिले के कई हिस्सों का दौरा कर चुके हैं। साल 2017 उन्होंने धौलाकुआं में रैली को संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की पहली महिला ट्रक ड्राइवर, परिवार की जिम्मेदारियों के लिए थामा स्टेयरिंग
वहीं, जिला सिरमौर में राहुल गांधी का भी यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले राहुल गांधी साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। राहुल गांधी की प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं।
चुनाव प्रचार में भरेंगे जोश
उल्लेखनीय है कि हिमाचल की मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर सीट इस समय चर्चित सीटों में शुमार हैं। दोनों ही राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में जोश भरने के लिए स्टार प्रचारकों की रैलियों को प्रस्तावित किया है। दोनों ही दल अपने प्रमुख नेताओं की रैली में भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।