शिमला। हिमाचल में 31 जुलाई को भयंकर तबाही आई थी। इस दौरान प्रदेश के तीन जिला में बाढ़ ने कई लोगों की जानें ले ली थी। शिमला के रामपुर के समेज गांव का तो बाढ़ ने नामोनिशान ही मिटा दिया था।
समेज में आई इस भयंकर त्रासदी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हिमाचल दौरा प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज12 अगस्त को हिमाचल आने का कार्यक्रम था। लेकिन अब सूचना है कि पीएम मोदी हिमाचल नहीं आ रहे हैं।
खराब मौसम के चलते टला पीएम मोदी का दौरा
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज इस बात की जानकारी दी है। सीएम सुक्खू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। अब वह आज हिमाचल नहीं आ पाएंगे। हालांकि इसका कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेज गांव में हुई भयंकर त्रासदी का जायजा लेने के लिए हिमाचल आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना
पीएम मोदी वायनाड़ का कर चुके हैं दौरा
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह केरल पहुंचे, उन्होंने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और उसके बाद वह अस्पताल भी गए। जहां आपदा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। वायनाड़ के बाद आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा प्रस्तावित था, जो अब रद्द हो गया है।
यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद
समेज गांव में आई त्रासदी का जायजा लेने आ रहे थे पीएम मोदी
हालांकि प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज रामपुर के समेज गांव का दौरा कर सकते थे। समेज गांव में 31 जुलाई को बाढ़ आ गई थी, जो अपने साथ पूरे गांव को ही बहा ले गई थी।
यह भी पढ़ें: पैसों का इतना लालच! बस सीट भरने के बाद डिग्गी में ठूंसी सवारियां, काटा पूरा टिकट
इस बाढ़ में कई घरों का नामोनिशान मिट गया था। वहीं 37 लोग लापता हो गए थे। जिसमें से कई शवों को सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम ने ढूंढ लिया है, लेकिन अभी 30 से ज्यादा लोग लापता हैं।