#राजनीति

August 13, 2024

कल PM मोदी आ रहे हिमाचल! सुनेंगे आपदा प्रभावितों की सिसकियां- राहत की आस

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के प्रति समय-समय पर स्नेह जताने वाले PM नरेंद्र मोदी प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए आ सकते हैं। बीते सोमवार को भी उनका हिमाचल का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका ये दौरा टल गया था। अब उनका दौरा 14 अगस्त यानि कल के लिए प्रस्तावित है। हालांकि, यह दौरा भी मौसम पर निर्भर रहेगा।

रामपुर आएंगे PM मोदी

मौसम ठीक रहता है तो PM मोदी का हेलिकॉप्टर रामपुर स्थित झाकड़ी में लैंड करेगा। जिसके बाद वह आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगें। इस दौरान PM मोदी समेज, मंडी और कुल्लू के प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई निरीक्षण कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल

PM मोदी हिमाचल को बताते हैं अपना दूसरा घर

हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले PM मोदी जब भी हिमाचल आते हैं तो वह अपना स्नेह पहाड़ों के प्रति दर्शाते नजर आएं हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर 1 अगस्त को देखने को मिला था। बादल फटने और अत्यधिक बारिश होने से हिमाचल में 150 से अधिक लोगों को काल ने अपना ग्रास बनाया है।

हिमाचल कर रहा PM मोदी का इंतजार

PM मोदी केरल के वायनाड में भी प्रभावितों से मुलाकात और हवाई निरीक्षण कर चुकें हैं। ऐसे में हिमाचल भी PM मोदी का इंतजार कर रहा है। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

CM सुक्खू ने भी दिए आने के संकेत

आपको बता दें कि बीते दिन CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्य सचिव से बात की गई थी। इस दौरान PM मोदी के हिमाचल में आपदा प्रभावित इलाके का दौरा करने को लेकर बातचीत हुई है। लेकिन मौसम खराब होने के कारण तय हुआ दौरा टल गया। अब मौसम को देखते हुए PM का दौरा तय किया जाएगा।

PM मोदी से हिमाचल को आस

वहीं, PM मोदी के हिमाचल दौरे के दौरान हिमाचल सरकार को राहत की आस है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में आपदा के बाद केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की सहायता करेगी। साथ ही पीएम मोदी स्वयं आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर हिमाचल का दर्द समझ पाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख