#राजनीति

November 5, 2024

CM सुक्खू से मिले PM मोदी के खास: क्या रंग दिखाएगी ये 'नई दोस्ती'

शेयर करें:

देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की राजनीति में आज एक अलग ही रंग देखने को मिला। आज देहरा पहुंचे सीएम सुक्खू से मिलने के लिए भाजपा के दो वरिष्ठ नेता मिलने पहुंचे थे। यह दोनों ही नेता अपनी पार्टी से इस समय नाराज चल रहे हैं। इन दोनों नेताओं का इस तरह से सीएम सुक्खू से मिलने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

भाजपा के दो रूष्ठ नेताओं ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात

दरअसल आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के देहरा में पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने देहरा की विधायक और पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हांेने लोगों की समस्याएं भी सुनी। इसी दौरान उनसे दो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की।

पीएम मोदी के दोस्त ने की सीएम सुक्खू से मुलाकात

देहरा के सुनेहत में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने भाजपा के बागी नेता और पूर्व भाजपा सांसद कृपाल परमार मिलने पहुंचे। भाजपा के बागी नेता और पीएम मोदी के खास दोस्त रह चुके कृपाल परमार के इस तरह से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रह है। वहीं इससे राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चा हो रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह

सीएम सुक्खू ने पास बैठाकर दिया सम्मान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृपाल परमार सीएम सुक्खू से मिलने सुनेहत पहुंचे थे। यहां पर उन्हांेने अपनी बात सीएम के समक्ष रखी। सीएम सुक्खू ने भी कृपाल परमार को अपने पास बैठाया और काफी देर तक उनकी बातों को सुना। काफी देर बात करने के बाद कृपाल परमार कुछ देर वहीं रूके रहे और बाद में वापस लौट गए।

रमेश धवाला भी सीएम से मिलने पहुंचे

इसी तरह से सुनेहत में ही भाजपा से नाराज चल रहे एक वरिष्ठ नेता ने आज सीएम सुक्खू से मुलाकात की है। यह नेता कोई और नहीं बल्कि रमेश धवाला हैं। रमेश धवाला भी अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी होशियार सिंह को पार्टी में शामिल करने और फिर उन्हें उपचुनाव में टिकट देने को लेकर है। आज रमेश धवाला और कृपाल परमार के सीएम सुक्खू से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का जोर गर्म हो गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 22 साल के लड़के ने किया स्कैम- टारगेट में थे बेरोजगार, ऐसी चलती थी गेम

पीएम मोदी के करीबी रहे हैं कृपाल परमार

बता दें कि कृपाल परमार भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और पीएम मोदी के काफी करीबी भी माने जाते रहे हैं। लेकिन फतेहपुर में उपचुनाव के दौरान उन्हें टिकट ना मिलने से वह अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए थे और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जब उन्हंे भाजपा का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप् में नामाकंन भरा था। यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा हिमाचल का नया बजट- CM सुक्खू करने जा रहे बड़े बदलाव

कृपाल को मोदी ने फोन नामांकन वापस लेने को कहा था

बता दें कि कृपाल परमार को नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, यहां तक पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कृपाल परमार को फोन उन्हें नामांकन वापस लेने को कहा था, बावजूद इसके कृपाल परमार ने पीएम मोदी की बात को भी अनसुना कर दिया और अपना नामांकन वापस नहीं लिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख