#राजनीति

July 16, 2024

PM मोदी से मिले CM सुक्खू: जानें क्या मांगा और क्या मिला

शेयर करें:

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े कई विषयों पर बातचीत हुई। यूं तो इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट का नाम दिया जा रहा है। मगर मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रधानमंत्री के सामने कई सारी चीजों की मांग उठाई है।

सीएम सुक्खू ने ये महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए

  • बिजली रॉयल्टी का मुद्दा
  • बीबीएमबी में हिस्सेदारी का मुद्दा
  • नई पेंशन योजना के अंशदान का मुद्दा
  • पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट देने का मुद्दा

यह भी पढ़ें: मीर बख्श की जमीन पर बना है नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मांग रहा 10 अरब रुपए

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इन सभी मामलों में प्रदेश हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री से बातचीत की है और इनका निपटारा करवाने का आग्रह किया है। वहीं, प्रधानमंत्री ने सीएम सुक्खू को सहानुभूति पूर्वक इन मुद्दों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।

विक्रमादित्य भी गए हैं सीएम के साथ

वहीं, सुक्खू सरकार की कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग की जिमेदारी संभालने वाले मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी सीएम सुक्खू के साथ दिल्ली गए हैं। इस बारे में बताया ये जा रहा है कि ये दोनों नेता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से एक साथ भेंट कर के पिछले साल आई आपदा से प्रभावित सड़कों के निर्माण को लेकर धनराशि जारी करने के सम्बन्ध में बातचीत करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख