#राजनीति

September 2, 2024

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: जानिए क्या है वजह

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने तीखा रूख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

नारेबाजी करते हुए पहुंचा विपक्ष

बता दें कि आज विधानसभा के पांचवे दिन की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होनी थी। इससे पहले विपक्ष नारेबाजी करते हुए विधानसभा सचिव के कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कनाडा पुलिस में ऑफिसर बनी शशि, स्टडी विजा पर गई थी विदेश

क्या है वजह?

अविश्वास प्रस्ताव के कारणों का खुलासा करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम 274 के तहत विधानसभा सचिव को पत्र सौंपा गया है। जिसमें हम विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा सदन में विपक्ष के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने स्पीकर के सिर कलम के बयान पर आपत्ति जाहिर की थी और सदन में स्पीकर को अपने बयान पर खेद प्रकट करने की मांग की थी। जिसको लेकर काफी देर तक सदन में हंगामा भी हुआ। यह भी पढ़ेंहिमाचल से पंजाब गई थी लड़की: सहेली के भाई ने होटल में किया मुंह काला

असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल करते है स्पीकर

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का रवैया सदन में विपक्ष के खिलाफ़ सही नहीं है। सदन के बाहर भी स्पीकर ने कई बार असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है। जो कि बर्दाश्त से बाहर है। ऐसे में विपक्ष के विधायक दल ने बैठक कर उनके खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि सदन में बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के ऑर्डर ऑफ प्वाइंट को लेकर ये हंगामा हुआ है। स्पीकर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने चुनावों के समय बयान दिया था कि 6 के सिर कलम कर दिए गए हैं और 3 के आरे के नीचे है। यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ

सीएम अरबी में समझा रहें

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सिर कलम करने का मतलब सीएम सुक्खू अरबी भाषा में समझा रहे हैं। हिंदी भाषा में सिर कलम करने का मतलब सिर को धड़ से अलग करना होता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू सिर कलम का मतलब हिंदी में बताएं ना कि अरबी भाषा में।

क्या बोले थे सीएम सुक्खू

शुक्रवार को मचे हंगामे के बीच सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि राजनीतिक पृष्ठभूमि की अपनी भाषा अलग होती है। स्पीकर ने अरबी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि 6 पूर्व विधायक जो कानून के नियमों के दायरे में आते हैं, उनका सर कलम कर दिया। सीएम ने आगे कहा कि इसमें क्या गलत बोला गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख