शिमला। नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट के 40 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। मंत्रियों की कैबिनेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों मंे चर्चा है कि अगर जेपी नड्डा अध्यक्ष पद से हटते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। जेपी नड्डा पिछले चार साल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। नड्डा वर्तमान में गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं।
नरेंद्र मोदी के साथ ले सकते हैं 40 सांसद मंत्री पद की शपथ
बता दें कि नरेंद्र मोदी के साथ आज 40 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनकी एक संभावित लिस्ट भी सामने आई है। नरेंद्र मोदी ने इन सभी सांसदों को चाय पर बुलाया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार आज शाम को 40 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जबकि पीएम आवास में 41 सांसद पहुंचे हुए हैं। नरेंद्र मोदी इन संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं और चाय पर चर्चा चल रही है।
पीएम आवास पहुंचे 41 सांसद
मोदी की चाय पार्टी में हिस्सा लेने के लिए आज 41 सांसद और बीजेपी नेता पीएम आवास पहुंचे हैं। जिनमें इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र
इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव भी पीएम आवास पहुंचे हुए हैं।
अनुराग ठाकुर सहित 20 दिग्गजों को नहीं मिली मोदी कैबिनेट में जगह
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के पिछली बार के कार्यकाल में उनकी कैबिनेट में शामिल कई ऐसे दिग्गज चेहरों को इस बार की कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। ऐसे 20 बड़े नेता हैं, जिन्हें इस बार मंत्री नहीं बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सुधीर शर्मा को दिल्ली से आया न्योता: पीएम के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे
मंत्री की दौड़ में शामिल ना होने वालों में हिमाचल के सांसद अनुराग ठाकुर का नाम भी शामिल है। पिछली बार अनुराग ठाकुर को मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें अभी तक मंत्री पद मिलने के आसार कम लग रहे हैं।
पिछली बार के ये मंत्री इस बार हुए बाहर
अनुराग ठाकुर के अलावा अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति इरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्रा टेनी, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, अश्विनी चौबे, रावसाहेब दानवे और कपिल पाटिल जैसे दिग्गज चेहरों को इस बार की मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलती हुई दिख रही है।