बिलासपुर। हिमाचल की कांग्रेस सरकार आज अपने दो साल का कार्यकाल पूरा हो जाने की खुशी में जश्न मना रही है। इस जश्न के मौके पर एक तरफ जहां बिलासपुर में भारी भीड़ जुटी नजर आई। वहीं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी अपने पुराने अंदाज में नजर आए।
मुकेश अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज करीब दस महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साथा। अग्निहोत्री ने कांग्रेस सरकार पर लग रहे हर एक आरोप का खंडन किया है। उनका कहना है की कांग्रेस सरकार मजबूत है और अच्छे फैसले ले रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त के साथ सामान लेने गया था युवक, बैल ने बुरी तरह कुचला
हर आरोप किया खारिज
मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से भाषण शुरू किया तो एक-एक कर हर उस आरोप को खारिज करते चले गये-जो हाल फिलहाल में सरकार पर लगे थे। हाल में हुए समोसा कांड का जिक्र करते हुए तो मुकेश अग्निहोत्री ने मंच पर ही बैठे पुलिस महानिदेशक को भी नहीं बक्शा।
उन्होंने कहा समोसा तो पुलिस का था मुख्यमंत्री तो समोसा खाते ही नहीं। समोसा कांड पर चुटकी लेने के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली हिमाचल भवन की कुर्की की खबरों का जिक्र करते हुए कहा की कोई हाथ तो लगा कर दिखाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी, HPPSC ने मांगे आवेदन- यहां जानें पूरी डिटेल
24 घंटे टॉयलेट में बैठें जयराम
इसके बाद टॉयलेट टैक्स पर बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 24 घंटे टॉयलेट में बैठे रहने के लिए कहा और फिर बताने के लिए कहा की टैक्स लगा या नहीं।
कुकर की सीटी बजाएगा अग्निहोत्री
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने इन दिनों HRTC पर लग रहे आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा की आजकल HRTC कंडक्टरों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कहते हैं कि HRTC बस में कुकर का टिकट काटा जा रहा है- लेकिन कुकर की सीटी अग्निहोत्री ऐसे बजाएगा कि याद रखोगे।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार लेकर गांव जा रहा था व्यक्ति, घर पहुंचने से पहले थम गई सांसें
इस्तीफा दे दें जयराम ठाकुर
अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम बोलते हैं सुक्खू सरकार HRTC कर्मचारियों को पेंशन और वेतन नहीं दे रही है। उन्होंने कहा जयराम HRTC के एक भी कर्मचारी का नाम बता दे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मगर अगर किसी कर्मचारी का नाम ना दे पाए तो जयराम ठाकुर को इस्तीफा देना होगा।
याद दिलवाए जयराम के ब्यान
जश्न के मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनता को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुराना ब्यान भी याद दिलवाया। यह वही ब्यान था जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से कहा था की पुरानी पेंशन चाहिए तो चुनाव लड़ो। इस मौके पर अग्निहोत्री ने जनता से पूछा की क्या आप भाजपा का बर्ताव इतनी आसानी से भूल गए हैं? जब तक कांग्रेस है तब तक पुरानी पेंशन सुरक्षित हैं हमें इसके लिए साथ मिलकर चलना होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूली बच्चों से बर्फ में करवाई प्रेयर, माइनस 2° टेंपरेचर में दिलवाया पेपर
हम 40 थे 40 हैं
साथ ही अग्निगोत्री ने भाजपा पर सरकार तोड़ने की कोशिश करने का आरोप जड़ते हुए कहा की हम 40 थे और 40 हैं. हमारे किसी नेता में दाग नहीं है और इससे साफ़ मंत्रिमंडल हो ही नहीं सकता. उन्होंने जियाराम ठाकुर से यह भी कहा की अब उन्हें वापिस सत्ता नहीं मिलेगी।
महीने के अंदर जारी होंगे रिजल्ट
आपको बता दें की इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने जनता से कई वादे भी किए हैं जिनमें एक महीने में सभी रिजल्ट निकाने का वादा शामिल है। साथ ही यह वादा भी है की HRTC एक साल में 1000 नई बसें खरीदेगा। उन्होंने कहा शिमला में 2 हजार करोड़ से रोपवे बनाया जा रहा है जो 2 साल में तैयार हो जाएगा।