#राजनीति

November 25, 2024

कंगना बोली : महाराष्ट्र में दैत्यों की हुई हार, आज मेरा घर... कल तेरा.. चर्चा में आया बयान

शेयर करें:

शिमला। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत काफी खुश है। अपनी इसी खुशी में कंगना ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। कंगना रनौत ने कहा कि चुनाव में महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्यों की हार हुई है। वहीं कंगना ने कांग्रेस को लेकर कहा कि मूर्ख लोगों के इक्कठे होने से देश के टुकड़े नहीं होते।

आज मेरा घर.. कल तेरा...

महाराष्ट्र जीत के बाद कंगना का वह बयान भी दोबारा सुर्खियों में आ गया है, जब कंगना के मुंबई वाले घर के कुछ हिस्से को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया गया था। उस समय महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार हुआ करती थी। यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की EVM पर हाईकमान, CM सुक्खू से अलग राय​,​ बोली-हमारे चाहने से नहीं होगा अपने मकान के टूटने के से आहत कंगना ने उद्धव ठाकरे की कड़ी अलोचना की थी। बीएमसी की कार्रवाई के बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कंगना रनौत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है, याद रखना, वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

दैत्यों की हार हुई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत को कंगना रनौत ने एक ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने राज्य के साथ.साथ सभी देशवासियों के प्रति भी आभार प्रकट किया। कंगना ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बड़ा बयान दिया और अपनी भड़ास निकाली। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक कंगना रनौत ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते वो दैत्य और राक्षस श्रेणी में आते हैं। दैत्य और राक्षसों की हमेशा हार हुई है, इस बात का इतिहास गवा है। ये भी वो बोलीं। कंगना ने बयान में आगे अपने घर पर हुई तोड़.फोड़ और उनसे गाली.गलौज करने की बातों की एक बार फिर आलोचना भी की।

सही गलत की पहचान करना भूल गए उद्धव ठाकरे

कंगना ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की पहचान करना भूल गए हैं। मुझे उनकी हार का पहले से अनुमान थाण् इतिहास गवाह है कि हम दैत्य और देवता को कैसे पहचानते हैं। जो महिलाओं का अपमान करते हैं। वे दैत्य हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते वे देव हैं। इसलिए, जो महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्य को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

23 नवंबर को आए थे चुनाव परिणाम

बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे, जिनमें महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें हासिल की। वहीं, भाजपा ने अकेले 132 सीटें जीतीं हैं। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें मिली। वहीं, विपक्ष पार्टी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 16 सीटें हासिल की और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को सिर्फ 10 सीटें मिलीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख