#राजनीति

May 16, 2025

फिर बिगड़े MP कंगना के लफ्ज- ट्रंप को लेकर कह दिया था कुछ ऐसा, JP नड्डा ने डिलीट करवाया पोस्ट

कंगना रनौत ने फिर किया विवादित बयान

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने सोशल मीडिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल मच गई।

"ट्रंप अल्फा पुरुष हैं, लेकिन मोदी अल्फा पुरुषों के बाप हैं"

कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए तीन बिंदुओं में मोदी और ट्रंप की तुलना की। उन्होंने लिखा कि भले ही ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हों और ‘अल्फा पुरुष’ माने जाते हों, लेकिन नरेंद्र मोदी उनके भी "बाप" हैं, यह बयान सीधे तौर पर मोदी को सभी प्रभावशाली नेताओं से ऊपर रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था पंचायत प्रधान, बेकाबू ट्रक ने रौंदा- क्षेत्र में दौड़ी दुख की लहर

तीन बिंदुओं में की तुलना:

1. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं, लेकिन दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता नरेंद्र मोदी हैं।
2. ट्रंप का अब तक दूसरा कार्यकाल है, जबकि मोदी तीसरे कार्यकाल की ओर अग्रसर हैं।
3. ट्रंप निस्संदेह अल्फा मेल हैं, लेकिन मोदी 'सब अल्फा मेल्स के पिता' हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लिया संज्ञान

कंगना की इस पोस्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संज्ञान लिया और उनसे पोस्ट हटवाने की बात कही। कंगना ने स्वयं बाद में एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी के निर्देशानुसार पोस्ट हटा दी है। हालांकि, तब तक यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी और कई लोगों द्वारा शेयर की जा चुकी थी।

पहले भी दे चुकी हैं पीएम मोदी पर बड़े-बड़े बयान

यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ असामान्य या अतिशयोक्तिपूर्ण बयान दिया हो।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का नया प्लान- इस जिला में लगेगा देश का पहला ऐसा उद्योग, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • जनवरी 2024 में उन्होंने पीएम मोदी को भगवान राम का अवतार बताया था।
  • मंडी दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी साधारण इंसान नहीं हैं, उनमें दैवीय शक्ति है।
  • मई 2024 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदी जी की उपलब्धियां इतनी असाधारण हैं कि लगता है कोई दैवीय शक्ति उनका मार्गदर्शन कर रही है।
  • नवंबर 2024 में, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि आज की जनता ब्रांड में विश्वास करती है और मोदी एक ब्रांड बन चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

कंगना के बयान पर सोशल मीडिया में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक ओर जहां भाजपा समर्थक उनकी तुलना से असहमत नजर आए, वहीं विपक्षी दलों और तटस्थ लोगों ने इसे प्रचार और अतिवाद की श्रेणी में डाला। कई लोगों ने इसे राजनीतिक अपरिपक्वता का उदाहरण बताया, जबकि कुछ ने कंगना के बयान को हाइपर-नेशनलिज्म की संज्ञा दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख