शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त यानी कल से शुरू होने जा रहा है। कल से शुरू होने वाला सत्र आगामी 9 सितंबर तक चलेगा।
10 दिन चलने वाले इस सेशन में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारी पूरी तक दी है। जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना दी है। वहीं, सरकार भी विपक्ष के तीखे तेवरों से निपटने के लिए तैयार है।
कल 11 बजे शुरू होगा सेशन
मानसून सत्र कल यानी 27 अगस्त को सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। इस सत्र के शुरुआत में विधानसभा के तीन पूर्व सदस्यों टेकचंद, नारायण सिंह स्वामी और दौलत राम चौधरी के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन ‘विधायकों’ की पेंशन पर संकट- सुक्खू सरकार लाने जा रही नया बिल
इसके बाद 2 दिन तक गैर सरकारी दिन होगा, जिसमें विधायक अपने प्रश्नों को उठाएंगे।
विधायकों ने ऑनलाइन पूछे 936 प्रश्न
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र के लिए सदन में कुल 936 सवाल आ चुके हैं। जिसमें 640 स्टार जबकि 296 अनस्टार हैं। इसके अलावा नियम 101के तहत 10, नियम 62 के तहत 7, 63 के तहत 1, 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत 4 चर्चाएं आई है।
सत्र में गूंजेंगे ये मसले
इस सत्र के प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा सहारा योजना, मंडी हवाई अड्डा, आपदा से नुकसान, शिक्षा और सड़क जैसे मुद्दों पर सवाल किए जाएंगे। कुछ विधेयक भी इस सदन के पटल पर रखे जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मिलिए 154 स्पेशल बच्चों की मां यशोदा से- गवां चुकीं हैं अपना खुद का बेटा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नियम-130 के तहत प्रस्ताव ला कर सदन में नुकसान पर चर्चा करेंगे। इस प्रस्ताव में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा भी शामिल होगी। प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित मिलाकर 54 सवाल हैं।
नौकरियों पर तपेगा सदन
विधानसभा सत्र के दौरान तापमान तपने की पूरी-पूरी संभावना है। कर्मचारियों के मुद्दे से लेकर बेरोजगारी पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर में हुई करोड़ों की ठगी का मामला उठाएंगे।
विधायक दल की बैठक में होगी चर्चा
बीजेपी और कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम सुक्खू की अगुवाई में होगी और बीजेपी का मोर्चा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: बीड़ी की तलब में चलाई थी दराट, आरोपी ने किया हैरान करने वाला खुलासा
इस बैठक में सरकार द्वारा विपक्ष को तर्कपूर्ण उत्तर देने की रणनीति बनेगी। वहीं, भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर घेरने के लिए रणनीति बनाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। करीब 600 जवान परिसर में सेवाएं देंगे। वहीं एक एंबुलेंस भी डॉक्टर की सुविधा के साथ मौजूद रहेगी।
सर्वदलीय बैठक में स्पीकर करेंगे अपील
सदन शुरू होने से पहले स्पीकर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे, जिसमें दोनों ही दल कांग्रेस और बीजेपी को शरीक होना होगा। इस बैठक में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहयोग की अपील दोनों ही पार्टी से करेंगे।