#राजनीति

August 29, 2024

मानसून सत्र: सदन में विपक्ष करेगा सवालों की बौछार, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। 10 दिन चलने वाले इस सेशन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है। आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी। आज विपक्ष द्वारा सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कई मुद्दों पर सवाल किया जाएगा।

विपक्ष करेगा सवालों की बौछार

आज सदन में सबसे पहले आरक्षण और भर्तियां, शराब के ठेके और नीति, अवैध शराब, अटल आदर्श विद्यालय से लेकर जल आपूर्ति, रिक्त पद, फसलों को हुए नुकसान जैसे मुद्दों पर सवाल किए जाने है। कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। यह भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मां

सभा पटल पर रखे जाएंगे दस्तावेज

आज सदन में कंपनी अधिनियम, हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम की दस्तावेजों की एक- एक प्रति राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सभा पटल पर रखने जा रहे हैं। वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन की प्रति भी पेश की जानी है। बता दें कि सदन में प्रश्नकाल के समय तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 81 सवाल पूछे जाने है।

इन नीतियों पर सिफारिश

सदन में विधायक जीत राम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व व वन भूमि पर बने घरों और गौशालाओं के नियमितीकरण पर नीति बनाने की सिफारिश करेंगे। यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल? वहीं, डॉ. जनक राज और सुख राम चौधरी जलवायु परिवर्तन पर पौधारोपण की नीति बनाने की सिफारिश करेंगे। उधर, विधायक राकेश जम्वाल BBMB की ओर जल विद्युत परियोजनाओं के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं के निवारण के लिए सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करते हुए नजर आएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख