शिमला। राजनीति भी कई रंग दिखाती है। राजनीति में जहां नेता एक दूसरे पर हमला करते हैं, वहीं कई बार यह विरोधी एक दूसरे की तारीफों के पुल भी बांधते हैं। ऐसा ही कुछ आज भी हुआ है। एक तरफ जहां पीएम मोदी सुक्खू सरकार को कोसते हुए नजर आए, तो दूसरी तरफ सुक्खू सरकार के ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखे।
जम्मू में सुक्खू सरकार पर पीएम मोदी ने कसे तंज
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू के डोडा में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है। इसका उदाहरण हिमाचल में बनी कांग्रेस सरकार सबके सामने है।
पीएम मोदी ने घेरी थी सुक्खू सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस क्या करती है और यह कैसे सरकार चलाती है। इसका उदाहरण आप पड़ोस में देख रहे हैं। कांग्रेस ने हिमाचल में वोट पाने के लिए जनता से ऐसे ऐसे वादे किए, जिससे जनता ने सरकार तो बना दी, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। आज हिमाचल गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
विक्रमादित्य ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
वहीं दूसरी तरफ सुक्खू सरकार के ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। विक्रमादित्य सिंह आज शिमला के गेयटी थिएटर में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में उपस्थित हुए थे। यहां पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया गया है जो बड़े दुख का विषय है। लेकिन पीएम मोदी हिंदी भाषा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, डेढ़ साल का बेटा छूटा पीछे
पीएम मोदी कर रहे सराहनीय कार्य
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएम मोदी हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उनके इस सराहनीय कार्य से हिंदी को बढ़ावा मिलेगा और देश विदेश में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार होगा। पीएम मोदी के हिंदी को बढ़ावा देने के लिए ही सुक्खू सरकार के इस मंत्री ने उनकी जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन: सेना के जवानों से छीन ली ये सुविधा
शिमला में राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह पहुंचे थे विक्रमादित्य सिंह
दरअसल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला के गेयटी थिएटर में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने शनिवार को राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र छात्राओं सहित हिंदी को बढ़ावा देने वाले विभाग के अधीकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने खोली पोल: बताया कैसे दूसरे राज्य को चला जाएगा हिमाचल का प्रोजेक्ट
सरकारें हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने पर करें काम
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इसे राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए प्रयास करे। हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जो समूचे भारतवर्ष व देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। भारत की आज़ दुनिया भर में अलग पहचान है और पीएम मोदी हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।