#राजनीति

August 16, 2024

मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दावा निकला फर्जी, 13 महीनों से आस में है पांच गांव

शेयर करें:

कुल्लू। मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक तरफ सोशल मीडिया फेसबुक पर दावा करके विकास कार्य करवाने के दावे करते हैं। लोगों से पूछते हैं कि कहां सड़क बनवाना है और कहां पुल निर्माण करवाया है, लेकिन अब ग्रामीणों ने ही उनके दावों की पोल खोल दी है।

13 माह बाद भी नहीं बना पुल

मामला कुल्लू की सैंज घाटी का है जहां पांच पंचायत को जोड़ने वाले तरेड़ा पुल का निर्माण 13 महीनों के बाद भी नहीं हो पाया है। सैंज घाटी की ग्राम पंचायत भलाण 2, तलाड़ा, देवगढ़ गोही, कनौण सहित साथ लगती रैला.1 और 2 पंचायत में आवागमन के लिए यह पुल मुख्य माध्यम था। यह भी पढ़ें: पानी में उलटी पड़ी थी महिला, सैर पर निकले लोगों ने देखा- जांच शुरू

विक्रमादित्य सिंह ने दिया सिर्फ आश्वासन

ग्राम पंचायत भलाण 2 के प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई माह में बाढ़ के कारण तरेडा पुल बह गया था और उसके बाद कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अगस्त महीने में वहां पर पहुंचने पर जल्द नए पुल निर्माण कराने का भरोसा दिलाया था।

लोगों ने खुद बना दिया लकड़ी का पुल

प्रशासन ने वहां झूला पुल लगाया भी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण झूला पुल भी बंद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पैदल चलने के लिए लकड़ी का पुल तैयार किया। यह भी पढ़ें: “हिमाचल पुलिस ने कुछ नहीं किया, अपनी बेटी को हमने खोजा- CBI जांच हो”

नदी पार कर स्कूल कॉलेज जाने को मजबूर बच्चे

गौरतलब है कि इस पुल के नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे भी नदी पार कर स्कूल कॉलेज के लिए जा रहे हैं। आए दिन नदी पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: जयराम ने भी मांगा UCC: हिमाचल में लागू हुआ तो क्या बदलेगा, 5 पॉइंट्स में समझें

केंद्र से पैसा मिलने के बाद भी नहीं बना पुल

विचारणीय है कि सरकार के पास आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार के तरफ से राशि भी जारी कर दी गई है। बावजूद अभी तक पुल का निर्माण संभव नहीं हो पाना लोक निर्माण विभाग के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है। यह भी पढ़ें: छाना पहाड़-निकला कुत्ता: 12 घंटे चला सर्च ऑपरेशन फेल या पास ? आप बताइए पुल निर्माण को लेकर हमने पीडबल्यूडी विभाग से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो बातचीत नहीं पाई। पक्ष लेने के लिए हमारी टीम ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख