#राजनीति

August 12, 2024

CM सुक्खू के समर्थन में आए कई BJP नेता, बोले: मुफ्त बिजली-पानी बंद करना सही फैसला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में सुख की सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए साधन संपन्न लोगों को मिल रही मुफ्त की रेवड़ियां खत्म कर दी हैं। सीएम सुक्खू ने इन अच्छे घराने के लोगों की मुफ्त 125 यूनिट फ्री बिजली, पानी और उसके बाद हिमकेयर योजना के तहत मिलने वाले फ्री इलाज को भी बंद कर दिया है। यही नहीं अब सुक्खू सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट को भी 25 फीसदी करने का फैसला लिया है।

सुक्खू के फैसलों का कुछ भाजपा नेताओं ने किया समर्थन

कांग्रेस सरकार के इन फैसलों पर अब विपक्ष लगातार सुक्खू सरकार पर हमला कर रहा है। आए दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेता सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन भाजपा के ही कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो सुक्खू सरकार के इन फैसलों का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने मुफ्त की रेवड़ियां ना बांटने का जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल

सुक्खू सरकार को मिला था खाली खजाना

बता दें कि सत्ता में आई सुक्खू सरकार को खाली खजाना तोहफे के रूप् में मिला है। खाली खजाने से हिमाचल के विकास के रथ को खींचना जब सीएम सुक्खू को नामुमकिन दिखा तो उन्होंने प्रदेश में सख्त निर्णय लेते हुए लोगों को फ्री में मिल रही सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया और उसमें कुछ संशोधन कर दिए। लेकिन सुक्खू सरकार के इन फैसलों के बाद अब प्रदेश में एक नई बहस छिड़ गई है। यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

शांता कुमार ने सीएम सुक्खू के निर्णय का किया समर्थन

सत्ता को घेरने वाली भाजपा के ही कुछ नेता सीएम सुक्खू के इन फैसलों को सही ठहरा रहे हैं, तो कई नेता जनता से धोखा बता रहे हैं। भाजपा के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सीएम शांता कुमार ने सुक्खू सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ियां बांटना सही नहीं है। शांता कुमार ने कहा कि सरकार को गरीबों की मदद करनी चाहिए। मिडिल क्लास को थोड़ी बहुत सेवाएं मुफ्त देनी चाहिए, जबकि अमीरों को कुछ भी नहीं मिलना चाहिए। यह भी पढ़ें: HRTC की चलती बस में ड्राइवर से मारपीट, ढांक से टकराई- कई लोग थे सवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा रमण शास्त्री बोले सही फैसला

वहीं बीजेपी के ही दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा रमण शास्त्री ने कहा कि मुफ्त बिजली.पानी बंद करने का निर्णय सही है। हिमाचल को आर्थिक संकट से बाहर लाने के लिए सरकार को व्यावहारिक होना पड़ेगा। बिजली पानी में गरीबों को छूट मिलनी चाहिए। जो लोग बिल दे सकते हैंए उन्हें बिल देना चाहिए।

जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेताओं ने घेरी थी सुक्खू सरकार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य कई बीजेपी नेताओं ने सुक्खू सरकार को उसके इन फैसलों पर जमकर घेरा है। जयराम ठाकुर का कहना था कि सरकार ने प्रदेशवासियों के साथ छल किया है। उनके हक छीनने का प्रयास किया है। पूर्व की भाजपा सरकार ने जो भी जनता की भलाई के लिए कार्य किए थे या योजनाएं चलाई थी, उन्हें सीएम सुक्खू ने बंद कर दिया है। जोकि लोगों के साथ एक धोखा है। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना

सीएम सुक्खू बोले बंद कुछ नहीं किया, बस संशोधन किया

हालांकि भाजपा के इन नेताओं की टिप्पणी पर सीएम सुक्खू ने तर्क दिया था कि भाजपा सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश पर आर्थिक संकट बढ़ा है। भाजपा ने साधन संपन्न लोगों को भी मुफ्त में रेवड़ियां बांटी, जबकि वह बिजली पानी का बिल अदा कर सकते थे। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने बिजली पानी की सुविधाएं बंद नहीं की हैं, यह सुविधाएं गरीबों को मिलती रहेंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख