#राजनीति

September 26, 2024

जयराम बोले- हिमाचल के माहौल को बिगाड़ा, AIMIM नेता के खिलाफ FIR दर्ज

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने AIMIM नेता शोएब जमई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कि शोएब ने अवैध मस्जिद में घुसकर और उसका वीडियो बनाकर शिमला में शांति को भंग करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वीडियो में AIMIM नेता मस्जिद के सामने स्थित एक वैध भवन को गिराने की बात कर रहे हैं।

AIMIM नेता के खिलाफ FIR

बता दें कि पिछले कल से शिमला में AIMIM के नेता द्वारा जारी किए गए विडियो से एक बार फिर हिंदू संगठन जाग गया है। वहीं, इस मुद्दे पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया गया है। उन्होंने बताया कि AIMIM नेता के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। यहां तक कि उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में बारिश का दौर जारी

हिमाचल से जुड़ा है मुद्दा

जयराम ठाकुर ने AIMIM के नेता पर शिमला का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। इस विवाद को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि वह हैरान हैं कि हिमाचल में अवैध मस्जिद निर्माण के मामले में कांग्रेस और सीपीआईएम द्वारा एक जैसी बयानबाजी की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि हिमाचल की जनता की भावनाओं से जुड़ा है। जयराम ठाकुर ने मांग की कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए और दशकों तक इंतजार न किया जाए।

कांगना के बयान पर क्या बोले जयराम

वहीं, कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए बयान पर भी जयराम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कंगना का बयान उनकी निजी राय है, इसमें पार्टी का मत नहीं है। पार्टी ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख