धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज यानी शनिवार को सदन में बेरोजगारी, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों को वित्तीय लाभ न मिलने और केंद्र से आपदा के बाद राहत के तहत सहायता न मिलने जैसे मुद्दों पर गरमागरमी होने की संभावना है।
प्रश्नकाल से होगी सत्र की शुरुआत
सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें अधिकांश सवाल विपक्षी विधायकों द्वारा पूछे गए हैं। पहला सवाल कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के ऋण से संबंधित है।
यह भी पढ़ें : सरकार का कमाल! HRTC के 96 फीसदी रूट घाटे में- फिर भी समय पर मिल रहा वेतन
विपक्ष ने पहले भी इस बैंक में ऋण माफी को लेकर सत्ता पक्ष पर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए हैं, और यह मुद्दा आज सदन में भी उठ सकता है।
रोजगार से संबंधित पूछे हैं सवाल
बीजेपी विधायक दीपराज कपूर और जेआर कटवाल ने रोजगार से संबंधित सवाल पूछे हैं।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- अहंकार से भरे हैं, माफी के लायक भी नहीं
विपक्ष ने शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर विधानसभा के बाहर धरना दिया था और सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के वादे में धोखा देने का आरोप लगाया था। विपक्ष ने सदन में भी इस पर जोरदार चर्चा की योजना बनाई है।
करुणामूलक नौकरी से जुड़े सवाल
सतपाल सत्ती और सुरेंद्र शौरी ने करुणामूलक नौकरी से जुड़े सवाल उठाए हैं। राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से पात्र आश्रितों को नौकरियां नहीं दे पाई है और इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। यह मुद्दा भी विपक्ष के निशाने पर रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचली महिलाओं की उड़ीसा में जीत- पहला स्थान हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
सत्र की कार्यवाही कर दी जाएगी स्थगित
हिमाचल विधानसभा में सालाना बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र के दौरान 35 बैठकों का होना अनिवार्य है लेकिन इस बार यह संख्या पूरी नहीं हो पाएगी। आज 28 बैठकों के बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।