दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र मंडी की सांसद कंगना रनोत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों से हटने का नाम नहीं ले रही है। 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म CBFC की ओर से पास नहीं हो पाई है।
CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन इस फिल्म में कट लगाना चाहता है जिसके बाद कंगना ने इस फिल्म को लेकर कोर्ट जाने का मन बना लिया है। कंगना ने कहा है कि वह बिना किसी काट-छांट के इस फिल्म को रिलीज करवा कर रहेगी।
तथ्य नहीं बदलना चाहती कंगना
सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोत का कहना है कि वह इस फिल्म में तथ्यों को नहीं बदलना चाहती। वहीं, 6 सिंतबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अभी तक CBFC ने हरी झंडी नहीं दी है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने विवादित सीन को हटाने के आदेश दिए हैं। लेकिन कंगना इसे काटने से साफ इनकार कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सैलरी-पेंशन के लिए इंतजार बरकरार, आज CM से मिलेंगे कर्मचारी नेता
पूरे स्वाभिमान से बनाई है फिल्म
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को पूरे स्वाभिमान से बनाया है। सेंसर बोर्ड नेमेरा सर्टिफिकेट रोका हुआ है, लेकिन मैंने ठान लिया है कि मैं कोर्ट में लड़कर इसे अनकट रिलीज करूंगी। मैं गलत और झूठ इस फिल्म में नहीं दिखाना चाहती।
खुलेआम मिल रही धमकियां
सांसद कंगना रनोत ने कहा कि लोग महिलाओं से गाली-गलौज करते हैं। पंजाब से भी गाली-गलौज सुनने को मिल रही है। खुलेआम लोग धमकियां देकर चलते जाते हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार विधानसभा पहुंची कमलेश ठाकुर: CM सुक्खू के साथ में हुआ स्वागत
मन करता है तो गाली देते है जब गाली से दिल ना भरे तो बात थप्पड़ पर आ गई, फिर लात-घूसे चलाते है। इन दरिंदो को इतनी छूट क्यों दे रखी है। कंगना ने कहा कि सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय प्रदर्शन कर रहा है। उनका आरोप है कि फिल्म में तथ्यों को कंगना ने तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की है। सिख समुदाय मांग कर रहा हैकि इस फिल्म को पूरी तरह से सिनेमा हॉल में आने से रोका जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से काम पर गया था पवन, करंट के झटके ने छीन ली जिंदगी
विवादों के बीच नई फिल्म की अनाउंसमेंट
कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चल रहे विवादों से नहीं निकली, मगर इसी बीच कंगना रनौत ने एक नया प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है। कंगना अब एक नई फिल्म में काम करने। जिसका नााम 'भारत भाग्य विधाता' रखा गया है। इस फिल्म में साधारण लोगों और उनकी असाधारण उपलब्धियों की शानदार कहानी दिखाई जाएगी।