#राजनीति
April 11, 2025
हिमाचल: अंदर कंगना ले रहीं दिशा की मीटिंग, बाहर युवक कांग्रेसियों ने लगाए 'सांसद गो-बैक' के नारे
विवादित बयानों पर भाजपा सांसद से माफी मांगने पर अड़े कार्यकर्ता
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश से सांसद चुने जाने के 11 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र मंडी पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समितियों (दिशा) की मीटिंग ली। डीआरडीए हॉल में हो रही इस बैठक के दौरान हॉल के बाहर युवक कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और 'बदतमीज सांसद गो-बैक' के नारे लगाए।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मंडी की दो जनसभाओं में कंगना रनौत के बयानों से नाराज हैं। एक हफ्ते के दौरे पर मंडी आईं कंगना ने एक बयान में हिमाचल सरकार को भेड़िया कहा। साथ में कांग्रेसी नेताओं को अंग्रेजों की औलाद, पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को राजा बाबू कहा। इन विवादित बयानों के बाद हिमाचल कांग्रेस ने कंगना को जुबान पर संयम रखने की नसीहत भी दी थी। अब कांग्रेस चाहती है कि कंगना अपने बयानों को लेकर माफी मांगें।
बाहर पुलिस फोर्स मौजूद
मंडी में दिशा की इस अहम बैठक को देखते जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। लेकिन युवक कांग्रेसी हटने को राजी नहीं हुए।
इससे पहले कंगना ने बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों को केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केंद्र की योजनाओं पर सभी अधिकारियों से जानकारी ली।
विक्रमादित्य ने साधा था निशाना
आपको बता दें कि करीब 2 हफ्ते पहले ही PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि सांसद चुने जाने के 11 महीने बाद भाजपा सांसद को दिशा कमेटी की मीटिंग की याद नहीं आई। यहां तक कि वे केवल दो बार ही हिमाचल आईं। विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को एक सांसद के रूप में जिम्मेदारी के साथ काम करने की नसीहत भी दी थी।