चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश से जुड़ी हुई एक बेहद ही बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आज से 2 दिन पूर्व भी भाजपा की टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव जीतने के बाद मां चिंतपूर्णी तक की पैदल यात्रा पर निकले “विक्कू”
सूत्रों के सामने आई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला सिक्योरिटी गार्ड ने कंगना को जोरदार तमाचा मारा। इसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया।
कौन है कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है जिसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के दौरान महिला किसानों को लेकर कंगना रनौत ने एक बड़ा ही विवादित बयान दिया था इसी बयान से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने आज कंगना को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा और उनके साथ बदसलूकी भी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान ने 20 दिन लड़ी जिंदगी की जंग: दो बेटों और पत्नी को छोड़ गया
दिल्ली जाने के लिए निकली थीं कंगना
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कंगना रनौत आज ही अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में स्टोरी साझा करते हुए कंगना रनौत ने अपनी तस्वीर के आगे खुद को मंडी का सांसद बताया था और साथ ही भी लिखा था कि वह दिल्ली जा रही हैं।