मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में कृषि कानूनों पर अपने विवादास्पद बयान के बाद किसानों से माफी मांगी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह खेद व्यक्त करती हैं और अपने बयान को वापस लेती हैं।
कंगना ने लिया बयान वापस
बता दें कि कंगना ने हाल ही में मीडिया के सामने किसानों से अपील की थी कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कृषि कानूनों की वापसी की मांग करनी चाहिए। इस बयान ने काफी हलचल मचाई।
यह भी पढ़ें: आज HC को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, 1 महीने से कम का रहेगा कार्यकाल
खासकर हरियाणा में चल रहे चुनावों के मध्य ये बयान बीजेपी के लिए नुकसानदायक था। कंगना के इस बयान का विरोध करते हुए किसान संगठनों ने उन्हें निशाने पर लिया था। जिसके बाद आज कंगना ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
मैं अब केवल कलाकार नहीं पार्टी की सदस्य भी
कंगना ने अपने वीडियो में कहा है कि जब कृषि कानूनों का प्रस्ताव किया गया था, तब बहुत से लोगों ने इसका समर्थन किया था। अब जब ये कानून वापस लिए गए हैं, तो हमें प्रधानमंत्री के शब्दों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी बताया कि अब वह केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं और उनके विचार पार्टी के स्टैंड के अनुसार होने चाहिए।
पार्टी हाईकमान ने लगाई फटकार
सूत्रों के अनुसार, पार्टी हाईकमान ने कंगना को फटकार लगाई थी और उन्हें सलाह दी थी कि संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह के बयान न दें। पहले भी उन्हें इस तरह के मुद्दों पर विवादित टिप्पणियों के लिए चेतावनी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बच्चा गोद देने के नाम पर ठगी, एडवांस में लिए पैसे और फिर मुकरा
ऐसे में कंगना का यह माफी मांगना पार्टी के लिए एक राहत की बात मानी जा रही है। वहीं, यह भी साफ है कि बीजेपी इस समय हरियाणा के चुनावों में किसान मुद्दे पर चुप्पी रखना चाहती है, लेकिन ऐसे समय पर कंगना के बयान उनका काम खराब कर सकते हैं।
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें