#राजनीति

August 6, 2024

कंगना रनौत ने राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी पोस्ट, इंटरनेट पर मच गया बवाल

शेयर करें:

नई दिल्ली। फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से पहली बार सांसद बनी हैं। कंगना रणौत अकसर अपने बेवाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। अब राजनीति में आने के बाद भी उसक यह बेवाक अंदाज खत्म नहीं हुआ है। राजनीति में कदम रखने के बाद से आने के बाद से कंगना रनौत कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमलावर बनी हुई हैं।

कंगना ने अपने इंस्टग्राम में शेयर की राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जिसके बाद से कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। कंगना ने राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सिर पर टोपी, माथे पर हल्दी का टीका और गले में क्रॉस नेकलेस पहने हुए दिखाई दे रहे थे। इस फोटो के शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर

कंगना ने राहुल पर जाति की राजनीति करने के आरोप लगाए

कंगना रनौत ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उनपर जाति की राजनीति का आरोप लगाया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है"। स्टोरी पोस्ट करने के कुछ घंटों के बाद ही कंगना एक्स पर ट्रोल होने लगी। यह भी पढ़ें : 400 मीटर गहरी खाई में पड़ा मिला सुमित, शादी को अभी नहीं हुआ था साल [caption id="attachment_12645" align="alignnone" width="723"]kangana-ranut kangana-ranut[/caption]  

कंगना को करना पड़ रहा यूजर के गुस्से का सामना

  • हैशटैग कंगना पर 20 हजार से अधिक पोस्ट किए जा चुके हैं। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करार दिया है और संसद के लिए अयोग्य बताया।
  • सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की शर्मनाक तस्वीर शेयर की है। अब समय आ गया है कि उन्हें कोर्ट में घसीटा जाए, सिर्फ़ ऑनलाइन एफ़आईआर से काम नहीं चलेगा।
  • दूसरे यूजर ने लिखा लोग देख रहे हैं, वे आपकी नफरत का जवाब देंगे।
  • एक और यूजर ने लिखा कि कंगना रनौत की यह हरकत बिल्कुल बेहूदा है और उन्हें सजा दिय बिना छोड़ा जा सकता
  • एक यूजर ने लिखा कि कंगना रनौत ने जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है।
  • एक यूजर ने कहा कि हाल ही में उनकी कई फिल्में फ्लॉफ हुई हैं, अपनी खुद की असफलताओं को देखते हुए, उन्हें दूसरों को ट्रोल नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी बहुत लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें बचाव की जरूरत नहीं है।
  • एक और यूजर ने लिखा कि कंगना रनौत आपको शर्म आनी चाहिए आपके माता-पिता ने आपको किस तरह के संस्कार दिए हैं। कृपया कांग्रेस पार्टी इसपर कार्रवाई करे।

इससे पहले कंगना ने राहुल के ड्रोप टेस्ट की उठाई थी मांग

बता दें कि राजनीति में कदम रखने के बाद से कंगना राहुल गांधी पर हमलावर है। अभी कुछ ही दिन पहले कंगना ने राहुल गांधी के ड्रोप टेस्ट की मांग की थी। कंगना ने कहा था कि राहुल गांधी संसद में नशा करके आते हैं, जिसके चलते वह बदहवासों जैसी बातें करते हैं। उनका ड्रोप टेस्ट होना चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख