#राजनीति

May 25, 2024

विक्रमादित्य पर बरसी कंगना की मां: कहा-गंदे प्रचार से मेरी बेटी को कर रहा बदनाम

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए एक तरफ केंद्रीय नेता हिमाचल में सियासी पारा बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी मंडी में दोनों युवा नेताओं के बीच जुबानी जंग अब परिवारवाद तक पहुंच गई है। मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आए दिन विक्रमादित्य सिंह पर निशाना लगाकर शब्दों के बाण छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भी विक्रमादित्य सिंह को खरी खोटी सुना दी है।

मंडी का प्रचार अपने चरम पर पहुंचा

बता दें कि चरम पर पहुंच चुके चुनाव प्रचार में वार पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। सबसे ज्यादा सियासी बयानबाजी मंडी लोकसभा सीट पर हो रही है। जो अब व्यक्तिगत हमलों तक पहुंच गई है। ऐसे में कंगना पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों का जवाब देने के लिए कंगना की मां आशा रनौत अब आगे आ गई है। उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ बयानबाजी की है।

आशा रनौत ने विक्रमादित्य को दिया जवाब

कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की ओर से कंगना रनौत पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों के जवाब में आशा रनौत ने कहा कि दूसरी पार्टी के नेता मेरी बेटी को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: PM मोदी की रैली में गई बस खाई में गिरी, नहीं बच पाया चालक मेरी बेटी को बदनाम करने वालों को मंडी की जनता जवाब देगी और बदला लेगी। आशा रनौत ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मेरी बेटी को जानती है।

मेरी बेटी के खिलाफ गंदा प्रचार करने का जनता देगी जवाब

विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए आशा रनौत ने कहा कि यह मेरी बेटी के खिलाफ कितना भी गंदा प्रचार कर लें, उस पर आरोप लगा लें दोष लगाएं फिर भी उनका कुछ नहीं बनेगा। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर मेरा छोटा भाई, दीया लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा ऐसा सांसद एक लड़की को इतना बदनाम करके उन्हें क्या लगता है कि जनता उन्हें वोट देगी। कोई भी उन्हें वोट नहीं देगा। अब लोग वोट के जरिये ही इसका बदला लेंगे। ये इतनी बदतमीजी कैसे कर सकता है मेरी बेटी से, जिसे पूरी दुनिया जानती है।

राज परिवार का कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह

आशा रनौत ने कहा कि राज परिवार काफी चुनाव लड़ चुका है। 50 साल हो गए इन्हें चुनाव लड़ते लड़ते, अब तो लोग भी थक गए है, लेकिन इनसे कुर्सी नहीं छुट रही है। लेकिन इस बार छुटेगी। मंडी में कंगना की जीत 101 फीसदी तय हैं। यह भी पढ़ें: खड़गे का मोदी पर प्रहार: कहा-सोते हुए भी कांग्रेस-राहुल गांधी का जपते हैं नाम बता दें कि बीते रोज आशा रनौत पीएम मोदी की रैली में भी पहुंची हुई थी। उन्हांेने कंगना की जीत का दावा करते हुए कहा कि मेरी बेटी भारी मतों से जीत हासिल करेगी। क्योंकि कंगना को लोगों का प्यार मिल रहा है। वहीं अब पीएम मोदी ने भी मंडी में जनसभा की है, जिसका लाभ भी कंगना को मिलेगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख