#राजनीति

June 4, 2024

अपनी जीत पर भावुक हुई कंगना, बोली-मंडी ने बेटी का अपमान नहीं किया बर्दाश्त

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल की सबसे हॉट सीट मानी जाती रही मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने बड़ी जीत हासिल की है। इस सीट पर जहां पहली बार चुनाव लड़ रही भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत थी, तो वहीं दूसरी तरफ बचपन से राजनीति में पले बढ़े छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे और सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह थे। लेकिन जनता ने इन चुनावों में कंगना को अपना समर्थन दिया और उसे बड़ी जीत हासिल हुई।

जनता के सहयोग से मिले ये क्षण भावुक करने वाले

अपनी जीत से उत्साहित कंगना ने मंडी की जनता का आभार जताया। इस दौरान कंगना ने कहा कि जनता से मिले पूर्ण सहयोग के बाद यह क्षण उनके लिए भावुक करने वाला है। मंडी के हर एक कोने से जनता ने उनका भरपुर सहयोग किया। यह भी पढ़ें: कंगना ने जीत लिया मंडी: विक्रमादित्य सिंह की हार से बैकफुट पर आई कांग्रेस उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि मंडी की जीत है, मंडी की बेटी की जीत है। कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि मंडी की जनता ने मंडी की बेटी पर विश्वास जताया और परिवारवाद को नकार दिया।

मंडी ने बेटी का अपमान नहीं किया बर्दाश्त

कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर विक्रमादित्य द्वारा किए गए हमलों का भी जवाब दिया। कंगना ने कहा कि मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया और उसका बदला वोट से लिया है। वहीं मुंबई जाने की बात पर कंगना ने कहा कि हिमाचल मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां के लोगों की सेवा करती रहूंगी। कंगना ने एक बार फिर दोहराया कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: चैतन्य को हराकर राकेश कालिया ने लगाया जीत का चौका

मंडी ने नकारा परिवारवाद

इस दौरान उन्होंने तंज भी कसा और कहा कि मेरा बैग पैक करवाने की बात करने वालों का आज खुद अपना ही बैग पैक हो गया है। किसी और को अपना बैग पैक करके अब यहां से जाना होगा। यह भी पढ़ें: हमीरपुर से फिर अनुराग: CM-डिप्टी सीएम भी नहीं मिटा पाए जीत का सूखा बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच जमकर जुबानी हमले हुए थे। यह हमले कई बार परिवारवाद तक पहुंच गए थे।

पीएम मोदी की नीतियों को जनता तक पहुंचाउंगी

मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मैंने यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा है। आने वाले समय में पीएम मोदी के विजन पर ही मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास कार्य किया जाएगा। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने जताया जनता का आभार, सरकार बनाने पर जानें क्या बोले कंगना ने कहा कि मंडी की जनता को पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास है और मैं सेवक के रूप् में अब उन सब नीतियांे को जनता तक पहुंचाने का काम करूंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख