मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की सांसद कंगना रनौत का विवादों के साथ पुराना नाता है। वह जहां भी जाती हैं, वहीं पर अपने ब्यानों से विवादों में घिर जाती हैं। अब ऐसा ही कुछ कंगना के साथ महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुआ है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए प्रत्याशी चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। पार्टी हाईकमान ने हिमाचल के भी कई नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर महाराष्ट्र भेजा है। जिसमें कंगना रनौत भी शामिल है।
कंगना ने महाराष्ट्र में किया चुनाव प्रचार
हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंची हुई हैं। लेकिन यहां जिस उम्मीदवार के लिए कंगना चुनाव प्रचार करने गई थी, उसी को वह नहीं पहचानती। बड़ी बात यह है कि कंगना ने चुनाव प्रचार भी किया और रोड़ शो भी, लेकिन जिस उम्मीदवार के लिए वह यह सब कर रही थी, कंगना ने उसे ही नहीं पहचाना। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कंगना जिसका कर रही थी प्रचार, उसी को नहीं पहचाना
दरअसल कंगना रनौत नागपुर की कमाठी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शेखर बावन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी। जब कंगना शेखर बावन के लिए रोड शो कर रही थी। उसी दौरान उनके साथ उम्मीदवार शेखर बावन के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रोड शो के दौराना गाड़ी में कंगना के साथ शेखर बावन भी खड़े थे, लेकिन इस बात से कंगना बेखबर थी कि वह उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : पंचायत प्रधान के पति ने महिला पंच को सड़क पर घसीटा, जानें पूरा मामला
महिला कार्यकर्ता से पूछा कौन है यह शख्स
आखिरकार कंगना ने उसके साथ खड़ी एक महिला कार्यकर्ता से पूछ ही लिया कि, मेरे बगल में खड़ा यह शख्स कौन है। जिस पर उस महिला कार्यकर्ता ने बताया कि यही तो शेखर बावन हैं, जिनके चुनाव प्रचार के लिए आप यहां रोड शो कर रही हैं। वहीं शेखर बावन भी कंगना की बात पर कहने लगे कि मैं ही भाजपा उम्मीदवार हूं, जिसका आप प्रचार कर रही हैं। कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट
विपक्ष के नेता कंगना पर ले रहे चुटकी
कंगना के इस वायरल हो रहे वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं विपक्षी नेता भी इस पर चुटकी ले रहे हैं और इस वीडियो को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेता इसके बहाने कंगना और भाजपा उम्मीदवारों पर तंज भी कस रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में PG से गायब हुए दो छात्र, CCTV फुटेज आई सामने; तलाश में जुटी पुलिस
सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया वीडियो
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि माननीय कंगना जी भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थी, बीच प्रचार में पूछा यह कौन शख्स है, जवाब था मैं वही उम्मीदवार हूं जिसे आप प्रचार कर रही है। शख्स मौजूदा विधायक भी है।