#राजनीति

May 27, 2024

कंगना की फिर फिसली जुबान, अब राहुल गांधी को कहा कार्टून करैक्टर

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याश कंगना रनौत अपने भाषणों को लेकर चर्चा में रह रही है। कंगना कभी विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पु कहती है, तो कभी राहुल गांधी को बड़ा पप्पु। इस बार कंगना ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कार्टून करैक्टर कह दिया है। कंगना के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा चढ़ गया है।

राहुल गांधी को कहा कार्टून करैक्टर

दरअसल राहुल गांधी बीते रोज हिमाचल आए थे। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला के नाहन में कांग्रेस की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचे राहुल गांधी को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री हर्ष वर्धन ने उन्हें हिमाचली टोपी पहनाई। लेकिन टोपी पहनते समय एक छोटी सी चूक हो गई और उसी बात पर कंगना ने अब राहुल गांधी पर निशाना साध लिया है। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर मेरा छोटा भाई, दीया लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा ऐसा सांसद

राहुल को नहीं आती पहाड़ी टोपी पहननी

कंगना ने कहा कि राहुल गांधी को पहाड़ी टोपी भी पहननी नहीं आती। टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी गोल गोल घूमते रह गए और टोपी पहनाने वाले पीठ के पीछे से ही टोपी पहनाने लग पड़े। कंगना ने इस बात पर राहुल गांधी को कार्टून कैरेक्टर बताते हुए कहा कि जिन्हें खुद की बातों की समझ नहीं है, वह मेरा मजाक उड़ाते फिरते हैं।

चांद पर आलू उगाने की बातें करते हैं राहुल

कंगना रनौत ने कहा कि जिस शख्स को हिमाचली टोपी तक पहनने नहीं आती, वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए का कि राहुल गांधी ही वह शख्स है जो चांद पर आलू उगाने की बात करतें हैं। राहुल गांधी पर इस तरह की टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेता खासे नाराज भी हुए हैं। यह भी पढ़ें: “धनबल पर टिकी है BJP की राजनीति, आपदा के समय नहीं दिखाया मुंह”

कंगना विक्रमादित्य और राहुल पर करती है तीखे प्रहार

बता दें कि कंगना रनौत ने जब से लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू किया है, तभी से वह कांग्रेस नेता और खासकर विक्रमादित्य सिंह और राहुल गांधी पर निशाना साधती रहती है। कंगना विक्रमादित्य सिंह को शुरूआती प्रचार के दौरान कभी शहजादा तो कभी छोटा भाई कह कर बुलाती थी। उसके बाद जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ता गया, यह शब्दबाण तीखे होते चले गए। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य की कंगना को नसीहत: मुंबई में जाकर संभाले अपना काम-यहां मैं देख लूंगा कंगना रनौत अपने चुनाव प्रचार में अब तक विक्रमादित्य को महा.चोर, छोटा पप्पू, महिला विरोधी के साथ.साथ बहुत से आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर चुकी है। वहीं राहुल गांधी को भी वह बड़ा पप्पु कह चुकी है। अब कंगना ने एक बार फिर राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें कार्टून करैक्टर तक कह दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख