#राजनीति

August 12, 2024

राहुल गांधी आप एक कलंक, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों या सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट के चलते सुर्ख्ज्ञियों में रहती है। इस बार सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला कर दिया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी को कलंक तक कह डाला है और राहुल गांधी को देश के लिए खतरनाक और विध्वंसक आदमी बताया है।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर राहुल गांधी के पोस्ट पर भड़की कंगना
सांसद कंगना रनौत ने लिखा है कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं। राहुल का एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं। कंगना रनौत ने हिंडनबर्ग रिसर्च के हालिया रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे। वह एक बेकार की बात साबित हुई।

कंगना बोली राहुल गांधी आप कभी नेता नहीं बन सकते आप एक कलंक

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए। इस देश की जनता आपको कभी नेता नहीं बनाएगी। आप एक कलंक हैं।

राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर घेरी की केंद्र सरकार

दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की ईमानदारी को इसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से ठेस पहुंची है। यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार से ये महत्वपूर्ण सवाल हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर कंगना ने उनपर जमकर निशाना साधा।

कंगना इससे पहले भी कर चुकी है राहुल गांधी पर हमला

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तलख टिप्पणी ना की हो। वह इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी पर हमला कर चुकी है। कंगना इससे पहले राहुल का ड्रग्स टेस्ट करवाने की बात भी कह चुकी है। यह भी पढ़ें: पैसों का इतना लालच! बस सीट भरने के बाद डिग्गी में ठूंसी सवारियां, काटा पूरा टिकट कंगना ने कहा था कि राहुल गांधी संसद में जिस तरह की बदहवास बातें करते हैं, उसे देखते हुए उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए। या तो वे शराब के नशे या फिर ड्रग्स के नशे में संसद पहुंचते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना रनौत राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह को बड़ा पप्पु और छोटा पप्पु कह कर संबोधित कर चुकी है। कंगना ने कहा था एक बड़ा पप्पू दिल्ली में बैठा है, जबकि छोटा पप्पू हिमाचल में है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख