देहरा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को टिकट देने के बाद सुर्खि यों में आए देहरा पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं। कमलेश ठाकुर ने गुरुवार से अपने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है। लेकिन यहां से पूर्व में प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा के बगावती सुरों ने कमलेश ठाकुर की राहों में कुछ हद तक कांटे बिछाने काम किया है।
डॉ राजेश शर्मा मेरे भाई
देहरा पहुंची कमलेश ठाकुर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा अब मेरा है और मैं यहां के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगी। वहीं कमलेश ठाकुर ने देहरा के नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि डॉ राजेश शर्मा मेरे भाई हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। वहीं उनकी नाराजगी पर कमलेश ठाकुर ने कहा कि उनका कोई मनमुटाव होगा, तो उसे दूर कर लेंगे।
अपने घर का विकास करने में कोई कमी नहीं रहने दूंगी
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा मेरा मायका है और कोई भी बेटी अपने घर के काम करने से पीछे नहीं हटेगी। आने वाले समय में मुख्यमंत्री के साथ मिलकर देहरा का विकास किया जाएगा और देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : डॉ राजेश का ऐलान: भरेंगे दो-दो पर्चे, देहरा की सियासत में आया नया मोड़
डॉ राजेश आज दो नामांकन करेंगे दाखिल
बता दें कि कांग्रेस हाइकमान ने देहरा विधानसभा सीट पर पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा का टिकट काट कर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को दिया है। जिससे डॉ राजेश शर्मा काफी नाराज चल रहे हैं। डॉ राजेश शर्मा ने आजाद चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: डॉ राजेश के कंधे पर भाजपा का हाथ! कांग्रेस से कोई हाल जानने तक नहीं पहुंचा
डॉ राजेश शर्मा आज यानी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बताय जा रहा है कि डॉ राजेश शर्मा दो नामांकन दाखिल करने वाले हैं। जिसमें एक आजाद प्रत्याशी के रूप् में तो दूसरा कांग्रेस पार्टी के रूप् में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सुक्खू बोले-डॉ राजेश सर्वेक्षण में जिताऊ प्रत्याशी नहीं थे
डॉ राजेश शर्मा के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि डॉ राजेश शर्मा कांग्रेस द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में जिताऊ प्रत्याशी नहीं थे, जिसके चलते ही कांग्रेस हाईकमान ने मेरी पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव मेरे सामने रखा।
यह भी पढ़ें: “जनता की मांग पर CM सुक्खू की पत्नी को मिला है टिकट”, बोले-राजेश धर्माणी
हालांकि में पत्नी के चुनाव लड़वाने के पक्ष में नहीं था, लेकिन हाइकमान के आदेश के आगे मुझे झुकना पड़ा। यही वजह है कि उन्हें अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ाना पड़ रहा है।
कमलेश होशियार आज भरेंगे नामांकन
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते भाजपा प्रत्याशी इसी तरह से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह भी अपना नामांकन आज ही दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में जयराम ठाकुर सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।