#राजनीति

September 28, 2024

अब इस दिन हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा- हरियाणा चुनाव प्रचार के चलते शेड्यूल में बदलाव

शेयर करें:

शिमला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जल्द हिमाचल आ रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश का दौरा अब तीन दिन के बजाय दो दिन का होगा। 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते, नड्डा अब 4 अक्टूबर को बिलासपुर आने का कार्यक्रम तय कर चुके हैं। यह दौरा राज्य में बीजेपी की रणनीति और आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बिलासपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम

बता दें कि जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे भाषा विभाग के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा जिला बार संघ की इंटरेक्शन मीटिंग में भाग लेंगे। इस मीटिंग का उद्देश्य कानूनी और न्यायिक मामलों पर चर्चा करना है। जिसमें स्थानीय वकीलों और न्यायाधीशों के साथ विचार-विमर्श होगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

पूजा अर्चना और एम्स दौरा

जानकारी के लिए बता दें कि नड्डा के कार्यक्रम में धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह बजिया के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करना भी शामिल है। इस धार्मिक स्थल पर उनकी उपस्थिति से स्थानीय जनता को एक धार्मिक एवं सामाजिक जुड़ाव का अनुभव होगा। दोपहर बाद, नड्डा एम्स का दौरा करेंगे जहां वे एम्स प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा! इस बैठक के दौरान वे विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और संभवतः कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के रूप में यह दौरा उनके मंत्रालय के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की स्थिति का आकलन करने में सहायक होगा।

शारदोत्सव में शामिल होंगे

इसके बाद रात के समय नड्डा धौलरा में आयोजित किए जाने वाले शारदोत्सव में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का एक अच्छा अवसर है और उनकी उपस्थिति से इस उत्सव की गरिमा बढ़ जाएगी।

स्वागत समारोह की तैयारियां

जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जिला बीजेपी ने स्वागत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को बिलासपुर जिला पार्टी कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधायक रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल, त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग और जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में स्वागत समारोह की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन सी संसदीय समिति के बनाए अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि पहले नड्डा का दौरा 3 अक्टूबर को निर्धारित था, लेकिन हरियाणा में चुनाव प्रचार की व्यस्तता के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब नड्डा 4 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह दौरा प्रदेश में पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें  
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख