शिमला/रोहतक। जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में हिमाचल की कांग्रेस सरकार की गारंटियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में कह रहे हैं कि हिमाचल कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर जनता को ठगा और सत्ता हासिल की है। हालांकि आज सीएम सुक्खू ने पंचकूला में अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के हमलों का जवाब दिया।
जयराम ने क्यों आगाह किए हरियाणा वासी?
इसी कड़ी में आज हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी हरियाणा की जनता को आगाह किया है और कहा है कि वह कांग्रेस के बहकावे में ना आएं। कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता हासिल करने के दो साल बाद भी अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। सीएम सुक्खू गारंटियां पूरी करने का सफेद झूठ बोल रहे हैं। हिमाचल की जनता को कांग्रेस ने ठगा है।
यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से
कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर ठगी थी हिमाचल की जनता
कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर पहले हिमाचल की जनता को ठगा, वहीं झूठी गारंटी अब राहुल और प्रियंका गांधी हरियाणा में दे रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा वासी कांग्रेस से सतर्क रहें, क्योंकि हिमाचल की ही तरह हरियाणा में भी कांग्रेस की गारंटी पूरी नहीं होगी। जयराम ठाकुर हरियाणा के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर पाल जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में भाग लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल
कांग्रेस ने दो साल में एक भी गारंटी नहीं की पूरी
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकर को बने दो साल का समय होने वाला है, लेकिन अभी तक किसी महिला के खाते में 1500 रुपए नहीं आए हैं। हर महिला को पेंशन देने में सरकार अब शर्तें लगा रही है। इसी तरह से युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने अभी तक एक भी भर्ती विज्ञापन नहीं निकाला है।
यह भी पढ़ें : कंगना ने लिखा- देश के पिता नहीं, लाल होते हैं: बयान से मचा बवाल
कांग्रेस ने किसानों से भी किया धोखा
कांग्रेस ने किसानों से भी झूठ बोला था। 80 रुपए किलो तक गाय भैंस का दूध खरीदने की बात भी झूठी साबित हुई। दो रुपए किलो गोबर खरीदने का वादा भी कांग्रेस सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। इसके विपरित सुक्खू सरकार नए नए टैक्स लगाकर लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रहे हैं। प्रदेश में जब से सुक्खू सरकार बनी है, तभी से बंद का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वित्तीय अनुशासन पर सख्त एक्शन की तैयारी, अफसरों पर गिर सकती है गाज!
हिमाचल कांग्रेस सिर्फ बंद की कर रही राजनीति
कांग्रेस सरकार ने सैंकड़ों स्कूल बंद कर दिए, कॉलेज बंद कर दिए। यहां तक कि लोगों की सुविधा के लिए खोले गए नए कार्यालयों को भी सुक्खू सरकार ने हिमाचल में बंद कर दिया है। लोगों को राहत देने की बात करने वाली सुक्खू सरकार ने फ्री बिजली बंद कर दी, पानी के बिल लेना शुरू कर दिए है। प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंप कर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।
यह भी पढ़ें : पंचकूला में बोले सीएम सुक्खू: झूठ बोलते हैं PM मोदी, कांग्रेस ने 10 में 5 गारंटियां की पूरी
कांग्रेस गारंटी देती है पूरा नहीं करती
जयराम ठाकुर ने कहा कि वह हरियाणा की जनता को आगाह करने आए हैं। कांग्रेस के बहकावे में ना आएं, क्योंकि कांग्रेस सिर्फ गारंटी देती है, उसे कभी पूरा नहीं करती। दूसरी तरफ भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी देने का वादा किया है। इससे पहले भी भाजपा ने हरियाणा में 1 लाख 44 हजार नौकरी दी हैं।