नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर फिलहाल दिल्ली में हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें हिमाचल में आई आपदा के विषय में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है। साथ ही कहा है कि हिमाचल प्रदेश की हर संभव मदद की जाएगी।
हिमाचल को तत्काल मदद भेजी जाएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी आगे बढ़कर आपदा में मदद करने का आह्वान किया है। पीएम की तरफ से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को इस बात का भरोसा दिलाया गया है, त्रासदी से निपटने के लिए और आगामी भविष्य में संसाधनों की आवश्यकता पड़ने पर हिमाचल को तत्काल मदद भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: राजबन में मिली दो मासूमों की देह, तीन घरों के साथ दफन हुए थे 12 लोग
प्रधानमंत्री से मिलकर क्या बोले जयराम
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के समय केंद्र सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। एनडीआरएफ, सेना और वायु सेना प्रशासन के निर्देशानुसार राहत और बचाव कार्य में सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: पैर दर्द से भाग नहीं पाई महिला, बचाने के चक्कर में 7 लोगों का पूरा परिवार बह गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री से संवाद किया है और हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें: समेज गांव का मिटा नामोनिशान: मायूस चेहरे-नम आंखें कर रही अपनों से मिलने की आस
ढेरों लोग हैं लापता- जारी है रेस्क्यू
इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौर रहे कि हिमाचल में 5 जगहों पर बादल फटने की घटना से काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी के साथ लापता हो गई पत्नी, विदेश से फोन करता रहा पति
फिलहाल आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 40 से अधिक लोग फिलहाल अभी भी लापता ही चल रहे हैं। फिलहाल सभी स्थानों पर लापता लोगों की तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।