शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कुंठा से ग्रस्त बताया और नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफ की मांग कर डाली है। जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए आज उन पर तीखे शब्दबाण छोड़े। जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर हमला बोला।
मुकेश अग्निहोत्री ने दो साल के कार्यक्रम से घेरी थी भाजपा
दरअसल हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बीते रोज 11 दिसंबर को बिलासपुर में दो साल पूरे होने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंच से प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर खास कर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और पिछले कुछ समय समय सरकार पर किया जा रहे हमलों का मुंह तोड़ जवाब दिया था।
यह भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष को दिया हर सवाल का मुंह तोड़ जवाब
जयराम ने डिप्टी सीएम पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज उनके बयानों पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम को कंठा से ग्रस्त बताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "पूरा पिंड मूक जाएगा, लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी"।
यह भी पढ़ें : UP की सास ने लूट लिया हिमाचली दामाद, बेटी को भी ले गई साथ, लव मैरिज का ऐसा अंजाम
मानसिक संतुलन खो चुके हैं डिप्टी सीएम
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। जब वह विपक्ष में थे और उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था, तब भी वह रात को उठ उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे। जयराम ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री में ना तो सब्र है, ना सयंम है और ना ही शर्म बची है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर मुकेश में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी, HPPSC ने मांगे आवेदन- यहां जानें पूरी डिटेल
कांग्रेस पर कसा तंज
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रेस में गुटबाजी पर भी तंज कसा। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में भाषण देने की होड़ मची हुई है। जिसके चलते ही कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भाषण देने से रोका गया। कांग्रेस ने भरे मंच से एक महिला नेता का अपमान किया। कांग्रेस सरकार में गुटबाजी चर्म पर पहुंच गई है। जो अब खुल कर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए हर्ष महाजन ने PM मोदी से की ये डिमांड- जानें यहां
आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार के पास कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए वेतन और पेंशन देने को पैसे नहीं हैं, लेकिन अपने कार्यक्रम में कांग्रेस ने करोड़ों रुपए फूंक दिए। उनकी जानकारी के मुताबिक आज 12 दिसंबर है और एचआरटीसी पेंशनर्स को आज पेंशन मिली है। ऐसे में कल उन्होंने भाषण दिया था लिहाजा बैक डेट मानकर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।