शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों में सालों से खाली पड़े कुछ पदों को सुक्खू सरकार ने खत्म करने का फैसला लिया है। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सुक्खू सरकार के इस व्यवस्था परिवर्तन पर भाजपा नेताओं ने जबरदस्त हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार यह व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्थाओं का पतन है।
नौकरियों का वादा कर खत्म किए डेढ़ लाख पद
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आई सुक्खू सरकार ने डेढ़ लाख से अधिक पदों को ही खत्म कर दिया है। कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से बेरोजगारों से भद्दा मजाक कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पदों को खत्म करने से बेहतर होता सुक्खू सरकार कैबिनेट रैंक की नियुक्तियों और सीपीएस के पदों को खत्म करती।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता
जनता को प्रताड़ित करने में लगी सुक्खू सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही सुक्खू सरकार जनता को प्रताड़ित करने में लगी हुई है। कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, तभी से उसने सिर्फ बंद की राजनीति की है। कभी स्कूल बंद, कभी कॉलेज बंद तो कभी सरकारी कार्यालय ही बंद कर दिए। अब तो सरकार नौकरियां देने के बजाय पदों को ही खत्म करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बचपन में खोई आखों की रोशनी, नहीं मानी हार, NET किया क्वालीफाई
भाजपा और मीडिया पर फोड़ रहे ठीकरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि 23 अक्तूबर को सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में दो साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने का जिक्र किया गया है, लेकिन आज मुख्यमंत्री एक और अधिसूचना दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा और मीडिया बिना पढ़े ग़लत तथ्य पेश कर रहे हैं।
किरकरी होती देख बैकडेट से जारी की अधिसूचना
सीएम सुक्खू अपनी किरकरी होती देख बैक डेट से दूसरी अधिसूचना निकाल कर लीपापोती करने में लगी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पल-पल पलटूराम की सरकार चल रही है। अधिसूचनाओं पर लीपापोती कर ठीक करने का प्रयास लगातार बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : पद खत्म करने के फैसले का विरोध करेंगे मंत्री विक्रमादित्य, डाली ऐसी पोस्ट..
खुद को ज्ञान का भंडार समझते हैं सीएम और डिप्टी सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खुद को ज्ञान का भंडार और दूसरों को मूर्ख समझते हैं। दूसरों को सलाह देने के बजाय खुद पढ़ कर आएं। 2012 में धूमल सरकार पदों को खत्म करने को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी। खुद गलती करके दूसरों पर उसका ठीकरा फोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अधिसूचना के माध्यम से कांग्रेस युवाओं की आशाओं पर पानी फेरने का काम करने में लगी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता