#राजनीति

December 17, 2024

सत्र से पहले विपक्ष ने दिखाए तेवर, सर्वदलीय बैठक में नहीं आए जयराम ठाकुर और BJP नेता

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कल से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। धर्मशाला के तपोवन में कल 18 दिसंबर से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें चार बैठकें होंगी। कल से शुरू हो रहे 14वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आज मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक से किया किनारा

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक से विपक्ष यानी भाजपा नेताओं ने एक बार फिर किनारा कर लिया। यानी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे। विपक्ष के इस बैठक में ना आने से विधानसभा अध्यध कुलदीप सिंह पठानिया ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाना एक परंपरा है, लेकिन विपक्ष इस परंपरा को तोड़ रहा है। यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स

कौन कौन हुआ शामिल

सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया उपस्थित रहे। लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सदस्य सुखराम चौधरी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस बैठक में आने की हामी भरी थी, लेकिन फिर भी वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए और ना ही उनके दल का कोई सदस्य इस बैठक में पहुंचा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां

क्यों बैठक में शामिल नहीं हुए जयराम ठाकुर

कुलदीप पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बैठक में आने की हामी भरी थी। लेकिन जब बैठक शुरू हुई तो उनका एक संदेश भेजा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा ना लिया हो। इससे पहले शिमला में हुआ मानसून सत्र के दौरान भी जयराम ठाकुर सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

क्या बोले संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान

वहीं सर्वदलीय बैठक में जयराम के शामिल ना होने पर संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष एक नई परंपरा बना रहा है। सर्वदलीय बैठक में अगर विपक्ष को आना ही नहीं है तो इस परंपरा को ही बंद कर देना चाहिए। सर्वदलीय बैठक इसलिए बुलाई जाती है ताकि विधानसभा की कार्यवाही को सार्थक तरीके से चलाने पर चर्चा हो सके। लेकिन विपक्ष दूसरी बार सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा सेशन में गूंजेंगे 316 प्रश्न, शून्यकाल भी होगा शुरू

जयराम 4 दिन के सत्र पर उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चार दिन के शीतकालीन सत्र पर सवाल उठा चुके हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि पहले शीतकालीन सत्र 6 से 8 दिन का होता था, लेकिन कांग्रेस ने मात्र 4 दिन का शीतकालीन सत्र रखा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बचना चाहती है।

सत्र में शुरू होगी नेवा की व्यवस्था

वहीं बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि कल शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही सुबह 11 बजे सदन में राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) की व्यवस्था का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कल से शुरू होगा विधानसभा का विंटर-सेशन, पूरी सरकार आज होगी धर्मशाला रवाना कुलदीप पठानिया ने कहा कि हम इसी सत्र से ई विधान प्रणाली को छोड़कर नेवा को अपनाएंगे। कुलदीप पठानिया ने सत्ता पक्ष से अनुरोध किया है कि वह विपक्ष के उठाए सवालों का जवाब सूचनाओं तत्यों के साथ शीघ्र दें, ताकि सभी को अपनी बात करने का मौका मिल सके। यह भी पढ़ें : बद्दी SP इल्मा अफरोज की वापसी- छुट्टी खत्म होने से 2 दिन पहले की जाइनिंग

शीतकालीन सत्र में पेश होंगे 15 बिल

चार दिन तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष की ओर से 15 बिल पेश किए जाएंगे। शीत सत्र में हिमाचल प्रदेश भू जोत अधिनियम सीमा (संशोधन) विधेयक-2024, प्रदेश पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, हिमाचल प्रदेश विनियोग संख्या 3, 4, 5 ,6, 7, 8, 9 विधेयक, यात्रियों तथा सामान पर कर लगाने का (संशोधन) विधेयक, मूल्य परिवर्धित कर (संशोधन) विधेयक, हिमाचल प्रदेश कराधान (सड़क द्वारा कतिपय माल के वहन पर) संशोधन विधेयक, हिमाचल प्रदेश पुलिस (संशोधन) विधेयक, हिमाचल प्रदेश भर्ती और सेवाओं की शर्तें विधेयक, हिमाचल प्रदेश सरकारी आवास आवंटन (सामान्य पूल) विधेयक2024 शामिल हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख