#राजनीति

July 23, 2024

बजट में क्या हुआ सस्ता? किन चीजों से जेब होगी ढीली; यहां देखें लिस्ट

शेयर करें:

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट में नागरिकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। हर बार की तरह इस बार के भी बजट से आम आदमी को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। अब सरकार ने अपने बजट में कई सारी चीजों के दाम बढ़ाने और घटाने के ऐलान भी किए हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

कौन-सी चीजें हुई सस्ती -

  • कपड़े
  • चमड़े के जूते
  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल चार्जर
  • सोना-चांदी
  • प्लैटिनम
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल
  • एक्सरे मशीन
  • बिजली के तार
  • कैंसर की दवा
  • सोलर सेट्स
यह भी पढ़ें: “बजट का रोना रोते हैं CM सुक्खू, कर्ज का बोझ पहुंच जाएगा 1 लाख करोड़”-जयराम

कौन-सी चीजें हुई महंगी -

  • प्लास्टिक का सामान
  • हवाई जहाज यात्रा
  • सिगरेट
  • पेट्रोकेमिकल
  • पीवीसी

विकसित भारत के लिए रोडमैप है यह बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया यह बजट कौशल विकास, रोजगार, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक विकसित भारत के लिए एक रोडमैप है।

निर्मला सीतारमण ने पेश किया अपना 7 वां बजट

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल में यह 7 वां बजट पेश किया है। वित्त मंत्री के रूप में इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किए हैं। यह भी पढ़ें: बचपन में पिता को खोया- मामा से मिली प्रेरणा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी दीक्षा शर्मा इस उपलब्धि को हासिल करने वाली निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं।

इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट देगी सरकार

बता दें कि केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा हुई है। हिमाचल प्रदेश का इन्फ्रॉस्ट्रक्चर बनाने के लिए बजट देने ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बाढ़ प्रबंधन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख