#राजनीति

July 4, 2024

सीएम सुक्खू के गृह जिला में फिर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, निशाने पर तीन ठेकेदार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में एक सप्ताह में दूसरी बार आयकर विभाग ने रेड डाल दी है। इससे पहले 29 जून को आयकर विभाग ने हमीरपुर और नादौन शहर में स्वर्ण विक्रेताओं सहित 7 स्थानों पर छापेमारी की थी। अब तीन दिन बाद ही एक बार फिर आयकर विभाग ने सीएम के गृह जिला नादौन में तीन ठेकेदारों के यहां छापेमारी की है।

नादौन में आयकर विभाग की रेड

सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में हो रहे उपचुनाव के प्रचार के बीच आयकर विभाग की बार बार छापेमारी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है। इस छापेमारी को एक राजनीतिक षयंड़त्र के रूप में भी देखा जा रहा है। यह भी पढें: भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्ती: 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल क्योंकि एक सप्ताह में यहां दूसरी बार आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आज यानी गुरुवार को आयकर विभाग ने नादौन क्षेत्र के तीन ठेकेदारों के घरों और उनके व्यवसायिक संस्थानों पर छापेमारी की है।

ठेकेदारों के घरों और व्यावसायिक संस्थानों में छापेमारी

आज गुरुवार अल सुबह ही आयकर विभाग की टीमों ने नादौन में तीन ठेकेदारों को निशाना बनाया और उनके घरों और व्यावसायिक संस्थानों पर छापेमारी की। यह तीनों ही ठेकेदार स्टोन क्रशर का काम सांझेदारी में करते हैं। विभाग की टीम इन ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है और रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।

नादौन में ही रूके हैं सीएम सुक्खू

आज गुरुवार सुबह यह घटना उस समय हुई, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद नादौन क्षेत्र में रूके हुए थे। लोगों का मानना है कि उपचुनाव के बीच बार बार आयकर विभाग की छापेमारी ने हिमाचल में एक नई रिवायत शुरू कर दी है। यह भी पढें: आशीष शर्मा को हमने 135 करोड़ का ठेका दिया मगर वो बिक गए: CM सुक्खू

लोगों के मन में उठ रहे कई तरह के सवाल

लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या यह रेड किसी राजनीतिक दबाव में डाली जा रही है या आयकर विभाग को किसी तरह का कोई इनपुट मिला है। खैर जो भी हो आयकर विभाग तीनों ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है और उनका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। विभाग की इस रेड से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख