#राजनीति

September 19, 2024

हिमाचल: थाने बुलाए पूर्व विधायक, खरीद-फरोख्त मामले में मिल चुकी है बड़ी लीड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में हुए राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने के मामले और सुक्खू सरकार को अस्थिर करने के मामले में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को पुलिस थाना बालूगंज तलब किया गया था। बता दें कि इससे पहले वित्तीय आदान-प्रदान को लेकर भी शिमला पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं।

4 घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से शिमला पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले भी पुलिस राजेंद्र राणा से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, एक बार फिर पुलिस द्वारा पूर्व विधायक को दोबारा बुलाया गया था। यह भी पढ़ें: इस दिन J&K चुनाव प्रचार पर निकलेंगे CM सुक्खू- PM मोदी को देंगे करारा जवाब

ट्रैवल एजेंट ने खोले राज

इससे पहले पुलिस द्वारा वित्तीय लेन-देन में देहरादून के एक ट्रैवल एजेंट सुधीर राणा से पूछताछ की। लंबी चली पूछताछ के दौरान ट्रैवल एजेंट सुधीर राणा ने बताया कि उसे विधायकों की एक लिस्ट थमाई गई थी और कहा गया था कि उसे उनके रहने और खाने पीने का प्रबंधन करना है। ट्रैवल एजेंट सुधीर राणा ने कहा कि उसे वहां से किसी भाजपा नेता द्वारा कैश में भुगतान भी किया गया था।

देहरादून में ठहरने का खर्च 40 लाख

पुलिस व SIT को ट्रैवल एजेंट ने बताया कि विधायकों के देहरादून में ठहरने का करीब 36 से 40 लाख रुपए खर्च हुआ। इस में से नकद करीब 25 लाख का भुगतान किया गया है। वहीं, ट्रैवल एजेंट ने बताया है कि इसके बाद ये विधायक देहरादून के जॉलीग्रांट से दिल्ली की ओर चौपर में रवाना हुए। यह भी पढ़ें: हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा बता दें कि पवन हंस चौपर कंपनी को 5 लाख रुपए देने की बात पूर्व विधायक KL ठाकुर ने भी कबूली है। इन सबके बाद माना जा रहा है कि शिमला पुलिस और SIT इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

6 महीने से चल रही पूछताछ

10 मार्च को शिमला के बालूगंज थाना में सरकार को अस्थिर करने और विधायकों पर खरीद फरोख्त मामले में 6 महीने का समय बीत गया है। मामले के अनुसार आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा था। यह भी पढ़ें: रसोइये का काम कर पाल रहा था परिवार, श्राद्ध का खाना बनाते कुकर में हुआ धमाका शिमला पुलिस द्वारा कई विधायकों और पूर्व में रहे विधायकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहकार रहे तरुण भंडारी से कई दफा पूछताछ की जा चुकी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख