शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय शिमला में दो मंत्रियों के कार्यालय बदलने जा रहे है। अनिरुद्ध सिंह और यादविंद्र गोमा के कार्यालय के बदलने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। इन मंत्रियों के कार्यालय अगले महीने आर्म्सडेल भवन की पांचवीं से छठी मंजिल पर स्थानांतरित किए जाएंगे।
कुछ महीने पहले ही बदले थे कार्यालय
मंत्री अनिरुद्ध सिंह का कार्यालय कुछ महीने पहले ही एलर्जली भवन से नए आर्म्सडेल भवन में स्थानांतरित किया गया था। उस समय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा का कार्यालय भी इसी भवन में दिया गया था। तब से दोनों मंत्री पांचवीं मंजिल पर कार्यरत हैं, जबकि मुख्यमंत्री और अन्य सभी मंत्री अभी भी एलर्जली भवन में स्थित हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
अब यहां होगा नया ठिकाना
हालांकि, अब इन मंत्रियों को छठी मंजिल पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि वर्तमान निचली मंजिल में मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए पर्याप्त कक्ष और स्थान की कमी हो रही है। इसके अलावा, मंत्रियों के दफ्तरों को सही तरीके से बनाया गया नहीं माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की शॉपिंग, सोना-चांदी पर लुटाए करोड़ों
नए कार्यालयों में होंगे शिफ्ट
दोनों मंत्रियों के नए कार्यालयों का सिविल वर्क पूरा हो चुका है, और वर्तमान में रंग-रोगन तथा सजावट का कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, महीने भर में यह काम पूरा हो जाएगा। फर्निशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है और जैसे ही फर्नीचर की सेटिंग हो जाएगी। दोनों मंत्रियों के दफ्तर एक मंजिल और ऊपर बदले जाएंगे।
राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण वर्मा ने पुष्टि की है कि छठी मंजिल पर सभी आवश्यक निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि मंत्री जल्द से जल्द अपने नए कार्यालयों में काम कर सकें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर
ब्यूटीफिकेशन का कार्य
आर्म्सडेल भवन की सातवीं मंजिल के ब्यूटीफिकेशन का कार्य भी जल्दी शुरू किया जाएगा। इस मंजिल पर कई जगहें खाली हैं, जिनकी सजावट की जानी है। पहले इस सौंदर्यीकरण के लिए एक टेंडर जारी किया गया था, लेकिन वह रद्द कर दिया गया है। अब इसे जल्दी ही दूसरी बार लगाने की योजना बनाई जा रही है।