#राजनीति

October 23, 2024

दिवाली के बाद दिवाला निकालेंगे विधायक हंसराज: Live वीडियो में सरकार को चेताया

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां बेरोजगारी को लेकर युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर है। वहीं, सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है, जहां चुराह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हंसराज ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है।

अधिकारियों की कमी से जुझ रहा क्षेत्र

चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज ने फेसबुक पर लाइव आकर विधानसभा क्षेत्र की दिक्कतों को सरकार के सामने रखा है। उनका कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते तीसा डवीजन में न तो SDM है और न ही तहसील दार और नायब तहसीलदार के पदों पर किसी की तैनाती की गई है। विधायक का कहना है कि स्थानीय लोगों को छोटे-बड़े प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए यहां वहां- भटकना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, जानें कितना मिलेगा आटा-चावल

सरकार को कई मसलों पर घेरा

वहीं, विधायक हंसराज ने रिक्त पड़े पदों से लेकर स्वास्थ्य विभाग में चरमा रही व्यवस्था पर भी सुक्खू सरकार को घेरा है। विधायक का कहना है कि कई समय से तीसा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है। यहां से अधिकारियों के तबादले तो किए जाते है लेकिन नए अधिकारियों की तैनाती सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं तंग, मासूम को गोद में उठाए थाने पहुंची बहू

DC चंबा का करेंगे घेराव

सरकार की नाकामी को गिनवाते हुए चुराह विधायक हंसराज ने सरकार को चेताया है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर पदों को भरा नहीं जाता तो चुराह की जनता डीसी चंबा दफ्तर का घेराव करेगी। विधायक का कहना है कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में आपातकाल जैसी स्थिति हो चुकी है। ऐसे में सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है।

यहां देखें वीडियो 

कांग्रेस पर जड़े आरोप

लाइव वीडियो के दौरान विधायक हंसराज ने चुराह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। विधायक ने कहा कि पिछले 21 महीने में कांग्रेस के नेता चुराह के लिए एक भी सौगात नहीं लेकर आई है। वहीं जो कुछ सौगातें बीजेपी के समय में दी गई थी उसे भी छीना जा चुका है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास के काम को छोड़ हर मुद्दे पर बोल रहे है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

CM सुक्खू को भी सुना चुके हाल

विधायक ने वीडियो में आगे कहा कि सीएम सुक्खू को भी मेसेज और अन्य तरह से चुराह विधानसभा क्षेत्र में खाली पड़े पदों और अन्य समस्याओं के बारे में बता दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। वहीं, विधायक का कहना है कि पिछले 11 सालों में पहली बार चुराह की हालत ये हुई है कि आम जनता को छोटे कामों के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड

दिवाली के बाद निकालेंगे सरकार का दिवाला

वहीं, सख्त रूख अपनाते हुए विधायक हंसराज ने कहा कि 1 सप्ताह के बाद शांतिपूर्ण तरीके से डीसी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। यदि उसके बाद भी सरकार नहीं मानती तो फिर सरकार का दिवाला निकाला जाएगा और अनशन धरने का रूप ले लेगा। वहीं, विधायक ने चेताया है कि यदि चुराह के लोगों के दिमाग खराब हुआ तो क्षेत्र में कांग्रेस को घुसने भी नहीं दिया जाएगा और वहीं, डीसी को दफ्तर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख