#राजनीति

October 13, 2024

हिमाचल: महिला को निर्विरोध चुना उपप्रधान, जानें कैसे जनता ने निभाया भाईचारा..

शेयर करें:

चंबा। आकांक्षी जिला चंबा के तहत आते उपमंडल सलूनी की ग्राम पंचायत खड़जौता के लोगों ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। दरअसल इस पंचायत में बीते दिनों उपप्रधान की दुखद मौत हो गई थी। जिसके कुछ समय बाद यहां उपचुनाव सुनिश्चित हुए थे। मगर इस पंचायत के स्थानीय लोगों ने चुनाव न करवाकर सर्वसम्मति से उनकी पत्नी को उपप्रधान चुन लिया।

सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत

विदित हो कि, कुछ महीने पहले खड़जौता पंचायत के उपप्रधान नागेश कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिससे यह पद रिक्त हो गया था। यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, कमेटी को खुद ही तोड़ना होगा अवैध निर्माण प्रशासन ने औपचारिकता के तहत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू की लेकिन मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। पंचायत के सभी सदस्यों और ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से नागेश कुमार की पत्नी नीता देवी को उपप्रधान के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया।

किसी ने दाखिल नहीं करवाया नामांकन

जानकारी के अनुसार, पंचायत में किसी भी सदस्य ने उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं, सलूणी के नागरिक उपमंडल अधिकारी नवीन शर्मा ने नवनिर्वाचित उपप्रधान नीता देवी को गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह भी पढ़ें : सेब बॉयकॉट की अपील के बाद पलट गया AIMIM का नेता, डिलीट किया पोस्ट नीता देवी ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि उनका लक्ष्य अपने पति के अधूरे कार्यों और उद्देश्यों को पूरा करना रहेगा। उन्होंने पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही और आश्वासन दिया कि ग्रामीणों ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी।

सभी का जताया आभार

यह उपचुनाव इस बात का उदाहरण है कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर सहयोग की भावना से निर्णय लिया जिससे पंचायत में नेतृत्व सुचारू रूप से जारी रह सके। नीता देवी के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उधर, नवनिर्वाचित उपप्रधान नीता देवी ने समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख