शिमला। हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य के खिलाफ किए मानहानि के केस को वापस ले लिया है। बता दें कि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा था, जहां डा. बिंदल ने कोर्ट को बताया कि दोनों प्रतिवादियों के बीच आपसी समझौता हो गया है।
विक्रमादित्य सहित 2 पर किया था केस
बता दें कि डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता विक्रमादित्य सिंह और नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य कांग्रेसी नेताओं देशराज लबाना और सोमदत्त पर मानहानि का केस दायर किया था। केस वापसी के साथ ही मानहानि से जुड़े दीवानी दावे को वापस लेने की इजाजत कोर्ट को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: रैगिंग मामले में 2 और छात्र गिरफ्तार, अब तक 5 हुए अरेस्ट – विवि से भी सस्पेंड
क्या था मामला
विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान राजीव बिंदल ने उनके चरित्र पर अंगुलियां उठाने से जुड़ा मामले पर केस दायर किया था। उनका कहना था कि सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार व गलत टिप्पणियां की जा रही है। जिसके बाद नाहन से कांग्रेस नेताओं सहित विक्रमादित्य पर मानहानि का दावा ठोक दिया गया था।
बिंदल- मेरा समाज में अच्छा नाम
राजीव बिंदल ने कोर्ट को बताया था कि उनका समाज में अच्छा खासा नाम है। वे तीन बार सोलन और नाहन से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत प्रचार करने से उनके चरित्र पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, अंदर चालक की थम चुकी थी सांसें
उन्होंने कोर्ट में कहा था कि वह छात्र जीवन से ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल है। इससे उनके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ेगा।