#राजनीति

September 2, 2024

मानसून सत्र में हंगामा: बैंच पर चढ़ा विपक्ष, नारेबाजी के बीच किया वॉकआउट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के मानसून सेशन का आज पांचवा दिन है। 2 बजे से शुरू हुए इस सेशन में विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होते ही वॉकआउट कर दिया। हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को पद से हटाने को लेकर विधानसभा सचिव को विपक्ष द्वारा नियम 274 के तहत नोटिस दिया गया। लेकिन विधानसभा सदन में उनके द्वारा कार्रवाई का संचालन करने और विपक्ष को ना बोल देने पर विपक्ष ने सदन के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया बता दें कि 5वें दिन की शुरुआत में बीजेपी विधायक विपिन परमार ने खड़े होकर किसी मुद्दे पर बोलने के लिए इजाजत मांगी, स्पीकर के मना करने पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी।

विधायक बोले, अहम विषय पर चर्चा करनी है

सदन की कार्यवाही के शुरूआत में विधायक विपिन परमार ने कहा कि एक अहम विषय पर बोलना चाहता हूं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विषय को प्रश्नकाल के बाद लेते हैं। लेकिन विपक्ष के सदस्य स्पीकर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। विपिन परमार ने स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप विपक्ष के सरंक्षक हैं।

स्पीकर ने कहा बाद में इजाजत दूंगा

बता दें कि आज सदन प्रश्नकाल से शुरू होना था। स्पीकर ने प्रश्नकाल शुरू किया, लेकिन इसी बीच विपिन परमार ने खड़े होकर बोलने की अनुमति मांगी। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल में पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं मिलता, प्रश्नकाल के बाद इजाजत दूंगा। जिससे नाराज होकर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ

विपक्ष बैंच पर हुआ खड़ा

स्पीकर द्वारा प्रश्नकाल में पॉइंट ऑफ ऑर्डर न मिलने से नाराज विपक्ष बैंच पर खड़ा हुआ और नारेबाजी शुरू कर दी। इसी के साथ कांग्रेस के सदस्य प्रश्नकाल को आगे बढा़ने लगे। जिसमें शिक्षा मंत्री सवाल का जवाब देने लगे और विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। यह भी पढ़ेंहिमाचल से पंजाब गई थी लड़की: सहेली के भाई ने होटल में किया मुंह काला

स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने तीखा रूख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। जिसके बाद सदन में हंगामें के आसार बढ़ गए थे। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कनाडा पुलिस में ऑफिसर बनी शशि, स्टडी विजा पर गई थी विदेश

सीएम सुक्खू बोले कितने वॉकआउट करेगा विपक्ष

सदन के आज पांचवे दिन विपक्ष के हंगामे और फिर वॉकआउट पर सीएम सुक्खू ने स्पीकर से कहा कि आपने इस बार ऐतिहासिक सेशन रखा। इस बार विधानसभा 10 दिन का रखा गया था। जो कि इतिहास में शायद पहली बार हुआ। यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: जानिए क्या है वजह आपने विपक्ष को मना नहीं किया, बावजूद इसके विपक्ष ने वॉकआउट कर दया। सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष में आपसी लड़ाई बढ़ गई है। जिस पर स्पीकर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि राज्य के हित के मुद्दे चर्चा में आएं, सदन के भीतर कार्यवाही नियमों के अनुरूप ही होगी।

विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग

बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने तीखा रूख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की। विपक्ष ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। बता दें कि आज विधानसभा के पांचवे दिन की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होनी थी। इससे पहले विपक्ष नारेबाजी करते हुए विधानसभा सचिव के कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। अविश्वास प्रस्ताव के कारणों का खुलासा करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम 274 के तहत विधानसभा सचिव को पत्र सौंपा गया है। जिसमें हम विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा सदन में विपक्ष के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने स्पीकर के सिर कलम के बयान पर आपत्ति जाहिर की थी और सदन में स्पीकर को अपने बयान पर खेद प्रकट करने की मांग की थी। जिसको लेकर काफी देर तक सदन में हंगामा भी हुआ।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख