शिमला। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र का आज 10वां दिन भी हंगामेदार बीत रहा है। आज सदन की शुरूआत प्रश्नकाल से शुरू हुई। विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर नाबार्ड योजनाओं को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए। जिस पर सदन में माहौल गरमा गया। रणधीर शर्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तंज कसते हुए कहा कि रणधीर शर्मा ने जवाब ढंग से नहीं पढ़ा है। कांग्रेस सरकार किसी से कोई भेदभाव नहीं करती है।
हम अनपढ़ ही सही पर आपको जवाब देना पड़ेगा
सीएम सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट रणधीर शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि "सारा ज्ञान तो सीएम के पास ही है, अगर हम अनपढ़ भी हैं तो भी उनको जवाब तो देना ही पड़ेगा"। जिसके बाद सदन में सीएम सुक्खू और रणधीर शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी नोकझोंक के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी करने पर आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा: कंपनियों ने एक बार फिर बढ़ाए सीमेंट के दाम
जयराम ठाकुर ने जताई आपत्ति
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू सदन में व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं कि विधायक पढ़ लिखकर नहीं आते। उन्होंने बताया कि रणधीर शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और लॉ की पढ़ाई की है। जयराम ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सीएम साहब अक्सर ऐसी टिप्पणी करते हैं, सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए। सदन में जो सवाल किया है सीएम सुक्खू ने उसकी जलेबी बना दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के एमएल, के निर्वाचन क्षेत्रों की डीपीआर पर काम नहीं हो रहा। अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। अफसरों का ये एटीट्यूड सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेड बना रहे थे 2 सगे भाई, छोटे ने बड़े की आंखों के सामने ली अंतिम सांस
रणधीर शर्मा ने नाबार्ड योजनाओं में सरकार पर लगाए थे भेदभाव के आरोप
दरअसल सदन में आज विधायक रणधीर शर्मा ने नाबार्ड योजनाओं को लेकर सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा था कि नाबार्ड के तहत जो नई व्यवस्था की गई है, वह सिर्फ कांग्रेस सदस्यांे के निर्वाचन क्षेत्र में दी गई है। जबकि विपक्ष के 28 विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड से कर्ज लेकर जो भी योजना बनती है, वह पूरे प्रदेश के लिए होती है, लेकिन यहां सिर्फ कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र के लिए ही योजनाएं बन रही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कहता था- शादी करूंगा, 4 साल साथ में रखा फिर छोड़ दिया
सीएम बोले नाबार्ड अनलिमिटेड लोन नहीं देता
रणधीर शर्मा के आरोपों को नकारते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोई भेदभाव नहीं करती है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास किया जा रहा है। हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 175 करोड़ का बजट होता है, इस बार 20 करोड़ और बढ़ाया है। नाबार्ड से भी अनलिमिटेड लोन नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें: अपना हक लेने दिल्ली पहुंची सुक्खू की टीम, पड़ोसी राज्यों से लेने हैं 4500 करोड़ रुपए
वहीं रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू सदन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम उन सड़कों का ब्यौरा दे रहे हैं, जो नाबार्ड के शुरू होने की है। इस बार की लिस्ट में एक भी भाजपा विधायक के क्षेत्र की सड़क का नाम नहीं है। जो लेटेस्ट सड़क नाबार्ड को भेजी हैं, सीएम सुक्खू उसकी लिस्ट सदन में दिखाएं।