शिमला। हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका हैए लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई है। कांग्रेस चुनावों की घोषणा होने के सात दिन बाद भी अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं कर पाई है और टिकट आवंटन में ही उलझी हुई है। कांग्रेस जितना ज्यादा समय टिकटों के ऐलान में लगा रही है, प्रत्याशियों के पास उतना ही कम समय चुनाव प्रचार के लिए बच रहा है। वहीं दूसरी हिमाचल में भाजपा ने चुनावों की घोषणा होने के तीन दिन बाद ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था।
21 जून है नामांकन का अंतिम दिन
हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों नालागढ़ए देहरा और हमीरपुर में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां पर पिछले तीन दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैए जो आगामी 21 जून तक चलेगी। लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियांे की घोषणा नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मुंह के अंदर लकड़ी का डंडा, सिर पर पत्थर- खेत में मिला युवक
हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अगले दो दिन में टिकटों के ऐलान की बात कही है। सीएम सुक्खू अभी हाल ही में टिकटों पर चर्चा के लिए दिल्ली भी गए थे। वहां उन्होंने हाइकमान से इस पर चर्चा की थी।
भाजपा प्रत्याशियों ने शुरू कर दिया है प्रचार
वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने बाजी मारते हुए पहले ही उपचुनाव में तीनों निर्दलीयों हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर को टिकट दे दिया है। टिकट मिलने के बाद से यह तीनों ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुद पड़े हैं और जनता से मिलकर अपने वोट पक्के करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन से लापता था मोहन, खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला
लोकसभा चुनावों में देरी से टिकटों के ऐलान का नतीजा भुगत चुकी है कांग्रेस
बता दें कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने अपनी चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा काफी देर से की थी। जिसके चलते चारों प्रत्याशियों को प्रचार करने के लिए कम समय मिला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार के उतरते ही खाई में गिरी कार, पंजाब के पर्यटक की गई जान
जिसका नतीजा उनको हार से चुकाना पड़ा। अब देखना यह है कि कांग्रेस इन तीन सीटों पर कितनी देर से टिकटों का ऐलान करती है और इसका उनके प्रत्याशियांे पर क्या असर पड़ता है।
10 जुलाई को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने हिमाचल की इन तीन सीटों पर 10 जून को उपचुनावों की घोषणा की थी। 13 जून को भाजपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए थे। इन चुनावों में 21 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।
24 जून तक नामांकनों की छंटनी होगीए जबकि 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वहीं 10 जुलाई को तीनों सीटों पर एक साथ मतदान होगा। जबकि 13 जून को मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे।