शिमला। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के साथ प्रदेश की छह विधानसभा सीटों की मतगणना भी लगभग पूरी हो चुकी है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार का इन उपचुनावों के परिणाम पर भविष्य टिका हुआ था। लेकिन कांग्रेस ने छह सीटों में से तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। ऊना जिला की गगरेट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से जीत का परचम लहरा दिया है।
राकेश कालिया ने 7790 मतों से हराए चैतन्य शर्मा
इस सीट पर कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य शर्मा को पटखनी दे दी है। या यूं कहें कि जनता ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए चैतन्य शर्मा को पूरी तरह से नकार दिया और कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलवा दी। कांग्रेस के राकेश कालिया को 34785 वोट मिले, जबकि चैतन्य शर्मा को 26815 मत मिले। राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा को 7790 मतों से हरा दिया है।
राकेश कालिया ने लगाया जीत का चौका
राकेश कालिया ने चौथी बार जीत का चौका लगाया है। इससे पहले राकेश कालिया दो बार चिंतपूर्णी और एक बार गगरेट से विधायक रह चुके हैं।
2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने चैतन्य शर्मा को टिकट दिया, जिससे नाराज राकेश कालिया भाजप में शामिल हो गए। लेकिन कांग्रेस से बगावत कर चैतन्य ने जैसे ही भाजपा ज्वाइन की तो राकेश कालिया ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस में आ गए।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर से फिर अनुराग: CM-डिप्टी सीएम भी नहीं मिटा पाए जीत का सूखा
कांग्रेस ने विधानसभा में मजबूत की स्थिति
इन उपचुनावों में भाजपा ने कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने सिक्के को आजमाया और राकेश कालिया को भाजपा के खिलाफ मैदान में उतार दिया। गगरेट सीट को जीत कर अब कांग्रेस ने विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
यह भी पढ़ें: सुजानपुर उपचुनाव जीत गई कांग्रेस: धूमल को हारने वाले राजिंदर राणा हारे
सुजानपुर और लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस प्रत्याशी जीते
बता दें कि गगरेट सीट के अलावा कांग्रेस ने हिमाचल की दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस सीट पर कांग्रेस के रंजीत सिंह राणा ने भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र राणा को पटखनी दे दी है।
यह भी पढ़ें: कंगना ने जीत लिया मंडी: विक्रमादित्य सिंह की हार से बैकफुट पर आई कांग्रेस
वहीं यही हाल लाहौल स्पीति में भी हुआ है। यहां कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अनुराधा को चुनावी दंगल में उतारा था। अनुराधा ने भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को मात देते हुए लाहौल स्पीति सीट पर कब्जा जमा लिया है।