नाहन। हिमाचल की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे विक्रमादित्य सिंह आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रदेश की नई बनाई सड़कों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, और कैप्शन में लिखते हैं, यह सड़कें हमने बनाईं है। लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है।
हिमाचल के सिरमौर जिला की एक पंचायत के लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर विक्रमादित्य सिंह को असली आईना दिखाया है। उनकी पंचायत में बनाई सड़क पांच दिन बाद ही उखड़ना शुरू हो गई है। जिस पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है।
पांच दिन में उखड़ गई सड़क पर बिछाई तारकोल
नाहन विकास खंड के तहत कौलावाला भूड़ पंचायत में अभी हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने एक सड़क पर तारकोल बिछाई थी। लेकिन तारकोल बिछाने के मात्र पांच दिन बाद ही यह उखड़ने शुरू हो गई। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खासा रोष है और उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से सड़क की दुर्दशा पर ध्यान देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत ने ली शपथ
एक इंच तारकोल बिछाकर सड़क को कर दिया काला
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच साल के बाद इस सड़क को पक्का किया जा रहा है। लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई। आरोप है कि मिट्टी के ऊपर ही एक इंच तारकोल डाल कर सड़क को काला करने का प्रयास किया गया है। लोगों ने इस का एक वीडियो भी बनाया हैए जिसमें यह सड़क हाथ पांव और लकड़ी से भी आसानी से उखड़ रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी एक दिन की स्पेशल छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटेगी- जानें कब और क्यों
सरकार के व्यवस्था परिवर्तन पर उठाए सवाल
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकारए लोक निर्माण विभाग और विक्रमादित्य सिंह से सवाल किया है कि क्या यही सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की बिना बारिश के ही पोल खुल गई है। अगर बरसात हो गई होती तो विभाग यह दावा कर देता की बरसात के पानी से यह सड़क खराब हो गई है। इस वायरल होते वीडियो में लोग सरकार और विक्रमादित्य से खासे नाराज दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कर्ज का दर्द: CM बोले- OPS-एरियर के लिए पैसा नहीं बचा, लोन लेना पड़ रहा!
लोगों ने आरोपी अधिकारियों पर मांगी सख्त कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह से इस मामले की तुरंत जांच करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से एक बार फिर सरकार और प्रशासन की पोल खुल गई है। लोगों ने सरकार और प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोग इस मामले की जांच की उम्मीद कर रहे हैं।